सब माइनर के फूटे होने से खेतों में भरा पानी, गेहूँ की फसल बर्बाद

दतिया। सत्येन्द्र रावत।

जिले में शीत ऋतु के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों में रवि फसलों का सीजन चल रहा है। जिसमें किसान खेती किसानी में व्यस्त है और अपनी मेहनत से खेतों में गेहूं की फसल को तैयार कर रहा है। जिसके चलते पूरे जिले में गेहूं की फसल है पैदा की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सिंचाई विभाग की अनदेखी की वजह से कई किसान बर्बादी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला ग्राम सुनार का है, जहां सिंध नहर परियोजना की सब माइनर के क्षतिग्रस्त होने से ग्राम सुनार के लगभग डेढ़ सौ बीघा के क्षेत्रफल में पानी भर गया। पानी भरने से गेहूं की फसल बर्बाद एवं नष्ट हो गई है। पानी की भराव को देखा जाए तो कई खेतो में 1 मीटर तक पानी भर गया है। जिससे ग्राम सुनार के किसान सिंचाई विभाग की लापरवाही एवं अनदेखी को कोसते नजर आ रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News