MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

शिक्षा विभाग के क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, रिटायर हुये भृत्य से पेंशन राशि जारी करने मांगी घूस

Written by:Atul Saxena
लोकायुक्त की टीम ने आज कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी डही जिला धार में दबिश देकर आरोपी दिनेश भिड़े, सहायक ग्रेड-3/लेखा शाखा प्रभारी को आवेदक से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
शिक्षा विभाग के क्लर्क को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, रिटायर हुये भृत्य से पेंशन राशि जारी करने मांगी घूस

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस के तहत एक्शन लिया जा रहा है, जांच एजेंसियां शिकायत मिलते ही एक्शन में आती हैं उसका सत्यापन करती हैं और फिर भ्रष्ट शासकीय सेवक के विरुद्ध एक्शन लेती हैं, ऐसी ही एक कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने धार में की है।

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख और उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने डही में बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के लेखा शाखाा प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, आरोपी ने पेंशन प्रकरण व एनपीएस कटौती राशि आहरण कराने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्‍वत की मांग की थी।

पेंशन राशि जारी करने लेखा शाखा प्रभारी ने मांगी रिश्वत 

आवेदक रणजीत बामनिया निवासी धार ने 28 नवंबर को लोकायुक्‍त एसपी इंदौर कार्यालय को शिकायत की थी कि उनके पिता कुंवरसिंह बामनिया जो सीएम राईज स्‍कूल डही में चपरासी के पद पर 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पेंशन प्रकरण व एनपीएस कटौती राशि आहरण कराने के बदले लेखा शाखा के प्रभारी आरोपी दिनेश भिड़े 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

10000 रुपये लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा 

शिकायत मिलने के बाद इसका सत्यापन किया गया और सत्यापन में आरोप सही पाए जाने पर आज ट्रैप की कार्रवाई की गई। लोकायुक्त की टीम ने आज कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी डही जिला धार में दबिश देकर आरोपी दिनेश भिड़े, सहायक ग्रेड-3/लेखा शाखा प्रभारी को आवेदक से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मोहम्मद अंसार की रिपोर्ट