Sun, Dec 28, 2025

4 फिल्मों की एक जैसी कहानी लेकिन किरदार अलग, फिर भी मिला फैंस का भरपूर प्यार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
बात करें मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की, तो वह कभी अपने लुक को लेकर तो कभी अपने रिश्ते को लेकर चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। फिलहाल, वह सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से वह लंबे समय बाद वापसी करने वाले हैं।
4 फिल्मों की एक जैसी कहानी लेकिन किरदार अलग, फिर भी मिला फैंस का भरपूर प्यार

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक एक्टर ने अपना अहम योगदान दिया है। जिनमें राजेश खन्ना, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा आदि शामिल है। जिन्होंने अपने दम पर एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया है। आज वह सफलता की उस सीढ़ी पर है, जहां से उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है। यह स्टार्स हमेशा ही किसी-न-किसी मुद्दे को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। अक्सर उनके फैंस भी इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।

बात करें मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की, तो वह कभी अपने लुक को लेकर तो कभी अपने रिश्ते को लेकर चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। फिलहाल, वह सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से वह लंबे समय बाद वापसी करने वाले हैं।

गजनी फिल्म

एक्टर की फिल्म गजनी साल 2008 में रिलीज हुई थी, जो कि यादगार फिल्मों में से एक है। यह एक बड़े बिजनेसमैन संजय सिंघानिया की कहानी है, जिसे शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की समस्या होती है। बता दें कि आमिर खान की यह फिल्म साउथ की मूवी गजनी का हिंदी रीमेक था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गजनी में आमिर खान में जो किरदार निभाया है, सेम कैरक्टर चार हिंदी सिनेमा में अन्य सुपरस्टार भी बड़े पर्दे पर निभा चुके हैं।

सेम कैरक्टर

  • मिथुन चक्रवर्ती और रति अग्निहोत्री की फिल्म पसंद अपनी-अपनी भी ऐसी ही प्रेम कहानी पर आधारित है। जिसका निर्देशन बासु चटर्जी ने किया था। यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी।
  • ऐसा ही से किरदार मनोज कुमार ने भी निभाया था। उनकी फिल्म 1969 में रिलीज हुई थी। जिसका नाम सजना था, जिसमें आशा पारेख लीड रोल में थी। जब बड़े बिजनेसमैन को आम डांसर लड़की रजनी से प्यार हो जाता है। इसके बाद आगे की कहानी गजनी फिल्म से ही मिलती-जुलती है।
  • इसके अलावा, महानायक अमिताभ बच्चन भी फिल्म शराबी में ऐसा ही किरदार निभा चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक रईस लड़की से प्यार हो जाता है। उसके प्यार में वह अपने परिवार से लड़ बैठते हैं।

इस फिल्म पर आधारित

बता दें कि ये चारों बॉलीवुड फिल्में “लेट्स मेक लव” से इंस्पायर थी। इन चारों फिल्मों में एक्टर लगभग सीन किरदार में नजर आए हैं, जिसकी कहानी भी तकरीबन एक समान ही है। ये चारों अभिनेताओं की फिल्मों ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। आज भी यह उनकी आईकॉनिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।