MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Netflix की ये 5 सीरीज़ आपका भी घुमा देगी दिमाग, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर हैं ये कहानियां

Written by:Ronak Namdev
Published:
यदि आपको थ्रिलर और मिस्ट्री पसंद है तो 'The Night Agent', 'Money Heist', 'Zero Day', 'Dark Desire' और 'Breaking Bad' जैसी सीरीज़ को मिस बिल्कुल मत करिए। ये सीरीज सिर्फ एंटरटेन नहीं करते, बल्कि दिमाग की कसरत भी कराते हैं।
Netflix की ये 5 सीरीज़ आपका भी घुमा देगी दिमाग, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर हैं ये कहानियां

Netflix पर कुछ ऐसी सीरीज़ मौजूद हैं जो सिर्फ कहानी ही नहीं सुनातीं, बल्कि आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं। इनके हर एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिलता है जो आपको स्क्रीन से चिपका कर रखेगा। अगर आप सस्पेंस थ्रिलर कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो ये लिस्ट आपके लिए ही है।

The Night Agent

इस सीरीज़ की शुरुआत होती है FBI एजेंट पीटर से, जो एक सीक्रेट फोन कॉल रिसीव करता है। फिर शुरू होता है एक हाई लेवल सरकारी साज़िश का खुलासा। कहानी में एक लड़की ओर जुड़ जाती है, जिसकी जान को खतरा होता है। ‘The Night Agent’ में थ्रिल, एक्शन और मिस्ट्री तीनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। अगर आपको पॉलिटिकल साज़िशों और रहस्यमयी मिशन वाली कहानियां ज्यादा पसंद हैं, तो ये सीरीज ज़रूर देखें।

Money Heist

वहीं स्पेन से आई इस सीरीज़ में ‘प्रोफेसर’ और उसकी टीम बैंक ऑफ स्पेन को लूटने का ऐसा प्लान बनाते हैं कि जिसे दिखे आप दंग रह जाएंगे। इस सीरीज में हर किरदार का बैकस्टोरी, इमोशन और प्रोफेसर की माइंड गेम आपको बार-बार सोचने पर मजबूर करेगी। डायलॉग्स, बैकग्राउंड म्यूज़िक और प्लॉट इतने दमदार हैं कि आप बिना रुके सारे एपिसोड देख डालेंगे। इस सीरीज़ ने इंटरनेशनल लेवल पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई थी।

Zero Day

इसके अलावा इसपर भी ध्यान जरूर दे जिसमें रॉबर्ट डि नीरो इस सीरीज़ में अमेरिका के एक्स-प्रेसिडेंट बने हैं, जिनके सामने एक बड़ा साइबर अटैक हो जाता है। जैसे-जैसे सच्चाई सामने आती है, कहानी में पर्सनल और पॉलिटिकल इमोशंस की टक्कर देखने को मिलती है। खास बात ये है कि अटैक के पीछे किसका हाथ है, ये जानकर आप चौंक जाएंगे। इस सीरीज़ में आज की डिजिटल दुनिया की पॉलिटिक्स को बहुत रियल अंदाज़ में दिखाया गया है।

Dark Desire

इस सीरीज में अल्मा एक कॉलेज प्रोफेसर है जो एक पार्टी में अपने स्टूडेंट डारियो से मिलती है। एक रात का रिश्ता उसकी पूरी लाइफ को हिला कर रख देता है। कहानी में सस्पेंस, झूठ, रिलेशनशिप ड्रामा और मर्डर इन्वेस्टिगेशन शामिल है। हर एपिसोड के बाद आपके मन में नए सवाल उठते हैं और यही इस शो की ताकत है।

Breaking Bad

वहीं इस सीरीज़ में एक साधारण केमिस्ट्री टीचर वॉल्टर व्हाइट को कैंसर हो जाता है और वो अपने परिवार के लिए पैसे कमाने के लिए ड्रग बनाना शुरू कर देता है। धीरे-धीरे वो एक बड़ी क्राइम वर्ल्ड में घुस जाता है। शो की कहानी, डायलॉग्स और एक्टिंग इतनी शानदार है कि ये सीरीज़ दुनियाभर में कल्ट फेवरेट बन गई।