MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

ये 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में कर देगी दिमाग पागल! कहानी नहीं हटने देगी स्क्रीन से नजर, देखिए पूरी लिस्ट

Written by:Rishabh Namdev
अगर आप ऐसी फिल्मों की तलाश कर रहे हैं जो सस्पेंस थ्रिलर हों और अंत तक आपको स्क्रीन से आंखें हटाने का मौका न दें तो आपके लिए यह खबर काम की है। आज हम आपको 5 ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो आपको हैरान कर देंगी। इन फिल्मों की कहानी अपराध और दहशत दोनों से भरपूर है।
ये 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में कर देगी दिमाग पागल! कहानी नहीं हटने देगी स्क्रीन से नजर, देखिए पूरी लिस्ट

आजकल ओटीटी पर ऐसी कई फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं जो लोगों को हैरान कर देती हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज की कहानी लोगों के दिल और दिमाग में उतर जाती है। स्टोरी लाइन से लेकर हर एक फाइटिंग सीन और सस्पेंस दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देते हैं। अगर आप भी ऐसी फिल्मों की तलाश कर रहे हैं और खासकर अगर आप साउथ की सस्पेंस थ्रिलर फिल्में पसंद करते हैं तो इस वीकेंड आप कुछ ऐसी फिल्में देख सकते हैं। चलिए इन फिल्मों के बारे में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।

मेमोरीज़

सबसे पहली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मेमोरीज़’ होने वाली है। आप इस फिल्म को Jio Hotstar पर देख सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन जीतू जोसेफ ने किया है। फिल्म एक पुलिस अधिकारी पर आधारित है, जो एक सीरियल किलर का पीछा करते हुए अलग तरह की मुसीबतों का सामना करता है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, मेघना राज और मियां जॉर्ज जैसे शानदार कलाकार हैं। फिल्म में कुछ हैरान करने वाली हत्याओं को सुलझाने के लिए एक पुलिस अधिकारी कैसे अलग-अलग परेशानियों से जूझता है, यह दिखाया गया है। अगर आप दिमाग खोलने वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो यह एक परफेक्ट विकल्प हो सकती है।

थंडरबोल्ट: द न्यू एवेंजर्स

वहीं दूसरी फिल्म इस लिस्ट में ‘थंडरबोल्ट: द न्यू एवेंजर्स’ है। यह एक मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म है जो सुपरहीरो से भरी हुई है। इस फिल्म में सुपरहीरोज की एक नई टीम बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़ती है। यह फिल्म एवेंजर्स के कई लोकप्रिय कैरेक्टर्स को फिर से जीवित करती है। IMDb पर इस फिल्म को 7.2 की रेटिंग दी गई है। इस फिल्म में न सिर्फ विजुअल इफेक्ट्स बल्कि शानदार एक्शन और कहानी भी जबरदस्त दिखती है। अगर आप मार्वल फैन हैं तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं। यह फिल्म आप Jio Hotstar पर देख सकते हैं।

अंजाम पथिरा

इस लिस्ट में तीसरी फिल्म ‘अंजाम पथिरा’ है। यह एक बेहद शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसकी चर्चा आज भी लोगों के बीच होती है। इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज किया गया था। इसे मिथुन मैन्युअल ने डायरेक्ट किया था। यह एक मलयालम थ्रिलर फिल्म है जिसमें कुनचाको बोबन, अमीना निजाम, श्रीनाथ भाषी, उन्नी माया प्रसाद जैसे कलाकार दिखाई देते हैं। इस फिल्म में एक सीरियल किलर पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाता है, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए एक जासूस टीम बनाई जाती है। यह फिल्म आप Sun NXT पर देख सकते हैं।

सलाकार

चौथी फिल्म या वेब सीरीज इस लिस्ट में एक बॉलीवुड प्रोजेक्ट है जिसका नाम ‘सलाकार’ है। यह एक जासूसी थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में कुल 5 एपिसोड हैं जिनमें आपको भरपूर रोमांच मिलेगा। सीरीज में सस्पेंस, क्राइम, थ्रिलर और ड्रैमेटिक स्टोरी देखने को मिलेगी। IMDb पर इस सीरीज को 5.8 की रेटिंग दी गई है। हालांकि कुछ दर्शकों ने इसे नापसंद भी किया है, जबकि कुछ लोगों ने इसे अच्छा रिस्पांस दिया है। बता दें कि फिल्म में मौनी रॉय और नवीन कस्तूरिया ने शानदार अभिनय किया है। यह सीरीज आप Jio Hotstar पर देख सकते हैं।

जोसेफ

इस लिस्ट में पांचवीं फिल्म ‘जोसेफ’ है। इस फिल्म को 2018 में रिलीज किया गया था। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हैरान करने वाली फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में जोज जॉर्ज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी चार रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक केस की जांच में उलझ जाते हैं। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, कहानी रोंगटे खड़े कर देती है। यह मलयालम सिनेमा की एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।