Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 इस बार कई वजहों से खास होने वाला है। कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 14 मई से है जो 25 मई तक चलेगा। वहीं, इस बार के 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भारत पर्व का नजारा देखने को मिलेगा। बता दें कि दुनिया भर के डायरेक्टर्स, आर्टिस्ट, प्रोड्यूसर्स और अन्य क्षेत्र से आए लोगों के सामने भारत पर्व की एक झलक दिखाई जाएगी।
दिखेगा भारत पर्व की झलक
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की फिल्म हस्तियां, फिल्म निर्माता, निर्देशक, बिक्री एजेंटों को शामिल किया जाता है। भारत इस बार के 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘भारत पर्व’ का आयोजन करेगा। जिसमें दुनिया भर से आए ऑनरेबल लोग और रेप्रेसेंटेटिवेस देश के सामने वो क्रिएटिव अपॉर्चुनिटी को प्रदर्शित करेगा। मेट गाला 2024 के बाद से फैंस कान्स फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारत करेगा मेजबानी
मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में केंद्र और राज्य सरकारों के रेप्रेसेंटेटिवेस के साथ-साथ बिजनेस इंडस्ट्री के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कई जरूरी पहलुओं के जरिए मार्चे डू फिल्म्स में भारत की क्रिएटिव इकोनॉमी को प्रदर्शित करेगा। वहीं, ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘भारत पर्व’ की मेजबानी करने जा रहा है।
30 साल बाद भारतीय फिल्म की कान्स में एंट्री
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए इस लिए भी खास होने वाला है क्योंकि 30 सालों बाद कोई भारतीय फिल्म कान्स के लिए चुनी गई है। फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को साल 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। बता दें कि पायल कपाड़िया की फिल्म 30 सालों के बाद कान्स में पहुंचने वाली पहली भारतीय फिल्म है। साल 1983 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में मृणाल सेन की फिल्म ‘खारिज’ को चुना गया था।