MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

KBC 16 में 7वीं क्लास की छात्रा इशिता गुप्ता ने जीते 50 लाख रुपये, अमिताभ बच्चन से की दिलचस्प बातें

Written by:Sanjucta Pandit
KBC के प्लेटफार्म पर लोग अपने टैलेंट और ज्ञान के दम पर लाखों करोड़ों रुपए जीतते हैं। इस राशि को सीधे कंटेस्टेंट के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। यहां से लोगों की जिंदगी बदल जाती है।
KBC 16 में 7वीं क्लास की छात्रा इशिता गुप्ता ने जीते 50 लाख रुपये, अमिताभ बच्चन से की दिलचस्प बातें

KBC 16 : कौन बनेगा करोड़पति एक रियलिटी गेम शो है, जो कि सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। इस प्लेटफार्म पर कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान और टैलेंट के दम पर लाखों, करोड़ों रुपए कमाते हैं। इस दौरान उन्हें एक्टर से रूबरू होने का मौका भी मिलता है। मस्ती और बातचीत करते हुए 1 करोड़ तक का प्रश्न पूछा जाता है, जहां कंटेस्टेंट को दिक्कत आती है वह लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हैं। यदि लाइफ लाइन ना हो और उत्तर ना पता हो तो वह गेम को क्लोज कर जाते हैं। वहीं, जीती हुई धनराशि सीधे कंटेस्टेंट्स के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से लोगों की जिंदगी बदल जाती है और नया सफर शुरू हो जाता है।

इन दिनों केबीसी के एपिसोड्स बच्चों पर बेस्ड है। जिसके हालिया एपिसोड में सातवीं क्लास में पढ़ने वाली रोलओवर कंटेस्टेंट इशिता गुप्ता हॉट सीट पर आई थी। जिनकी प्यारी बातों ने वहां बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया।

जीते 50 लाख रुपये

बता दें कि इशिता गुप्ता बेंगलुरु की रहने वाली है। इशिता अपने ज्ञान के दम पर 50 लाख पॉइंट्स जीतकर गईं, जो कि इस सीजन की पहली किड कंटेस्टेंट थीं, जिनसे एक करोड़ पॉइंट्स का सवाल पूछा गया था। जिसे दो एपिसोड में प्रसारित किया गया। पहले एपिसोड में 40,000 पॉइंट्स जीते थे। इसके बाद, 3 लाख 20 हजार पॉइंट्स के सवाल पर इशिता ने लाइफलाइन ज्ञानस्त्र की मदद ली। वहीं, एक्सपट्र्स और ऑडियंस की मदद से उन्होंने 50 लाख पॉइंट्स जीत लिए, जो उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए। 18 वर्ष होने के बाद इशिता इस धनराशि को निकाल सकती हैं।

अमिताभ बच्चन से की बातें

गेम के दौरान इशिता और अमिताभ बच्चन ने एक दूसरे से काफी सारी बातें की। इशिता ने बताया कि वह हृदय रोग विशेषज्ञ बनना चाहती हैं और लग्जरी कार, विला सहित अन्य कई चीज खरीदना चाहती है। उनके सपनों को सुनकर सभी लोग हैरानी से उनकी तरफ देख रहे थे।