बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। जिनमें कॉमेडी फिल्मों ने अपना दर्जा नंबर वन पर बनाए रखा है। कॉमेडी फिल्मों का क्रेज कभी भी खत्म नहीं होता। भले ही फिल्म को लेकर लोगों की चॉइस अलग-अलग हो, लेकिन कॉमेडी फिल्मों में आकर सबकी सुई अटक जाती है। यह लोगों के जीवन से तनाव को कम करने के साथ-साथ उन्हें अंदर से हंसाता है।
आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही धमाकेदार कॉमेडी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसने सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, साथ ही लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था।
घरवाली बाहरवाली
दरअसल, इस फिल्म का नाम “घरवाली बाहरवाली” है, जो कि साल 1998 में रिलीज़ हुई थी। यह मजेदार कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर, रवीना टंडन और रंभा के अलावा कादर खान, सतीश कौशिक, असरानी, टीकू तलसानिया और राकेश बेदी जैसे कलाकार नज़र आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी और इसने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।
आज भी हसंते हैं लोग
फिल्म का म्यूज़िक अनु मलिक ने दिया था। आज भी इस फिल्म को लोग खूब पसंद करते हैं। यह फिल्म हंसाने के साथ-साथ थोड़ा इमोशनल भी कर देती है। कहानी घरवाली और बाहरवाली पर आधारित है। दो शादियां करने के बाद अरुण ऐसे फंसता है कि उसे कभी खुद पर हंसी आती है, तो कभी खुद पर रोना।
5 करोड़ का बजट
फिल्म का बजट करीब 5 करोड़ रुपए था। रिलीज़ होने के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह उस समय की 17वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस फिल्म को आज भी देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। इसमें कई ऐसे सीन हैं, जो आज भी देखने पर चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं। आप इसे यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं।





