फिल्में फ्लॉप होने पर ये करते हैं आमिर खान, फिर इस तरह संभालते हैं हालात

बता दे कि आमिर खान के पिता ने उन्हें एक्टिंग करने से रोकने की कोशिश की थी और वे उनकी इच्छाओं के खिलाफ थे लेकिन उनकी मां ने उन्हें उनकी पसंद का करियर बनाने की सलाह दी थी और उन्होंने उनकी इस सलाह को माना। वहीं, जब उनकी फ्लॉप हुई तब वह इस हालात के शिकार हो गए थे।

Sanjucta Pandit
Published on -

Aamir Khan : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान बड़ा नाम है, जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में अलग पहचान बनाई है। वह अपने पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को भी लेकर आए दिन मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। आज भी लोग उनकी फिल्मों को देखने के लिए बेताब रहते हैं, जिन्हें ‘मिस्टर परफे​क्शनिस्ट’ भी कहा जाता है। इतनी उम्र होने के बाद भी वह काफी एनर्जेटिक रहते हैं। उनके पिता भी फिल्म निर्माता और निर्देशक थे।

आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद एक्टर की हालत कैसी हो जाती है। जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बात भी की है।

MP

हो जाते हैं डिप्रेशन का शिकार

आमिर खान की फिल्मों में अक्सर एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सोशल मैसेज भी मिलता है। हालांकि, आज के समय में फिल्म की सफलता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मापी जाती है। यदि बड़े पर्दे पर यह धमाल नहीं मचा पाई। अधिक कलेक्शन नहीं कर पाई, तो उसे फ्लॉप माना जाता है। ऐसी ही एक फिल्म एक्टर ने भी की थी, लेकिन रिलीज होने के बाद वह फ्लॉप साबित हुई। जिसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे।

जब फिल्म नहीं चलती तो होता है दुख

दरअसल, एक इवेंट के दौरान अभिनेता ने खुद इस विषय में खुलकर बातचीत करते हुए बताया कि वह काफी इमोशनल परर्सन हैं। जब उनकी फिल्में नहीं चलती, तो उन्हें काफी ज्यादा दुख होता है क्योंकि फिल्म बनाना काफी मुश्किल है और कभी-कभी चीज प्लान के हिसाब से नहीं होती हैं। लाल सिंह चड्ढा में उनका काम काफी अच्छा था, लेकिन टॉम हैकर्स के वजन जितना वह अच्छा काम नहीं कर पाया।

टीम से करते हैं बातचीत

आगे उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाती है, तो वह दिन दो से तीन सप्ताह के लिए डिप्रेशन में चले जाते हैं। इससे उभरने के लिए फिर वह अपनी टीम के साथ बैठकर उस बारे में डिस्कस करते हैं कि उनसे क्या गलती हुई और उन्हें इससे क्या सीखना चाहिए।

वर्क फ्रंट

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन दिनों वह फिल्मी सितारे जमीन पर की शूटिंग में व्यस्त है, जो कि तारे जमीन पर का सीक्वल है। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने टीचर की भूमिका निभाई थी। वहीं, इस फिल्म के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News