बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। अपने 37 साल के करियर में उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी है। इसके अलावा, कुछ ऐसे भी किरदार निभाए हैं जो आज भी लोगों के जहन में बैठा हुआ है। फिलहाल, इन दिनों वह फिल्म महाभारत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बातचीत की है। जिसे अभिनेता की ओर से बड़ा हिंट माना जा रहा है। इस फिल्म में अपने रोल को लेकर उन्होंने हिंट दिया है कि वह भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाना चाहेंगे। हालांकि, फिल्म को लेकर पहले ही एलाउंसमेंट की जा चुकी है।
महाभारत में अपने किरदार को लेकर एक्टर ने कहा था, “मुझे श्री कृष्ण का किरदार बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। पर्सनली मैं इस कैरेक्टर को बहुत पसंद करता हूं और मेरा यह सपना है कि मैं महाभारत बना सकूं, लेकिन सच में यह बहुत मुश्किल है।”
हो सकती है आखिरी फिल्म
अपने आगमी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद वह महाभारत प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि यह उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है। उन्होंने कहा महाभारत में सब कुछ है- भावनाएं, गहराई और भव्यता… दुनिया में जो कुछ भी है, वह इस कहानी में मिलेगा। शायद इसे करने के बाद मुझे लगे कि अब मेरे पास करने को कुछ बचा ही नहीं है। इसकी कहानी इतनी खास है कि इसके बाद कुछ और करना मुश्किल होगा।
सबसे बड़ा सपना
महाभारत प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने बताया था कि यह उनका सबसे बड़ा सपना है। इसकी स्क्रिप्ट तैयार करने में सालों लगे हैं। फिलहाल, अभी यह तय नहीं हो पाया है कि इस फिल्म में वह एक्टिंग करेंगे या नहीं। हालांकि, उनकी कोशिश है कि इस फिल्म के लिए वह किरदारों को निभाने वाले सही कलाकारों को चुनें। साथ ही एक्टर ने यह भी बताया कि यह फिल्म कई हिस्सों में बनेगी, जिसके लिए कई सारे निर्देशक भी काम करेंगे।





