आमिर खान की टेंशन, बोले- “फिल्म अच्छी है, लेकिन चलेगी या नहीं पता नहीं”!

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए बताया कि इस बात से वह तनाव में हैं कि फिल्म सफल होगी या नहीं।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफे​क्शनिस्ट के नाम से प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। अपने 37 साल के करियर में उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी है। इसके अलावा, कुछ ऐसे भी किरदार निभाए हैं जो आज भी लोगों के जहन में बैठा हुआ है। इन दिनों का फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 3 साल बाद कमबैक करने वाले अभिनेता की फिल्म 20 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। जिसे लेकर वह अभी से ही परेशान हो गए हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए बताया कि इस बात से वह तनाव में हैं कि फिल्म सफल होगी या नहीं।

कहा – तनाव में हूं

आमिर खान ने बताया, “आजकल बड़े पर्दे पर केवल एक्शन फिल्में ही चल रही है। उनकी फिल्म तो अच्छी है, लेकिन यह चलेगी या नहीं इस बात के लिए वह स्योर नहीं हैं। जब मैं आज फिल्म देखता हूं, तो मुझे लगता है मैं उससे काफी खुश हूं। हमने जैसी मूवी बनाने का फैसला किया, तो हमने इसे बना लिया। अभी यह बॉक्स ऑफिस पर चलेगी या नहीं यह मुझे नहीं पता। सच तो यह है कि मेरे पूरे करियर में जब कोई फिल्म रिलीज होती है, तो मैं तनाव में आ जाता हूं।”

सही समय पर नहीं होती रिलीज

आगे एक्टर ने कहा, “मेरी फिल्म कॉमेडी से भरपूर है, लेकिन अभी बॉलीवुड से गलियारों में केवल एक्शन फिल्में चल रही है। जब गजनी आई थी, तो वह एक्शन से भरी हुई थी, लेकिन उस वक्त एक्शन फिल्में नहीं चल रही थी। मेरी फिल्म हमेशा ऐसे समय पर रिलीज होती है, जब उसका समय बिल्कुल सही नहीं होता है। इसलिए मैं हमेशा ही तनाव में रहता हूं।”


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News