MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

आमिर खान ने बांद्रा में किराए पर लिया घर, जानें इसकी वजह

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान मुंबई के पाली हिल में 24.5 लाख रु. महीने किराए पर नया फ्लैट ले रहे हैं, क्योंकि उनके घर का रिनोवेशन हो रहा है। यहां वह बादशाह के पड़ोसी बन जाएंगे।
आमिर खान ने बांद्रा में किराए पर लिया घर, जानें इसकी वजह

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफे​क्शनिस्ट के नाम से प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों पर राज करते हैं। अपने 37 साल के करियर में उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी है। इसके अलावा, कुछ ऐसे भी किरदार निभाए हैं जो आज भी लोगों के जहन में बैठा हुआ है। इन दिनों का फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मिस्टर परफेक्ट बहुत ही जल्द किराए के मकान में शिफ्ट होने वाले हैं। इस दौरान वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पड़ोसी बन जाएंगे। बता दें कि आमिर खान ने मुंबई के पास इलाके बांद्रा वेस्ट में पाली हिल में 24.5 लाख रुपए महीने से किराए पर आलीशान अपार्टमेंट लिया है, जहां वह बहुत ही जल्द शिफ्ट हो जाएंगे, जहां से शाहरुख खान के घर की दूरी कुछ ही कदम पर होगी।

दरअसल, आमिर खान के घर का रिनोवेशन होने जा रहा है, जिस कारण एक्टर को कुछ टाइम तक किराए के घर पर रहना होगा। आइए पढ़तें है खबर विस्तार से यहां…

यह लोग होंगे पड़ोसी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट से इस बात की जानकारी सामने आई है कि मई 2025 से मई 2030 तक 45 महीने के लिए 5 साल के पीरियड पर एक्टर ने सिग्नेचर किए हैं, जिसमें 1.46 करोड़ रुपए से ज्यादा की सिक्योरिटी मनी, 400000 रुपए की स्टांप ड्यूटी और 2000 रुपए का रजिस्ट्रेशन कराया है। मीडिया सूत्र के अनुसार, किराए में हर साल बढ़ोतरी भी होगी। इस इलाके में शाहरुख खान के अलावा अब आमिर खान भी रहने जा रहे हैं। यहां इन दोनों के अलावा सलमान खान, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर और रेखा भी रहते हैं।

अपकमिंग फिल्म

हाल ही में आमिर खान की मूवी सितारे ज़मीन पर रिलीज़ हुई थी, जिसने भारत में 165 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही काफी विवादों में रह चुकी है। ऐसे में इस फिल्म को सपोर्ट की बहुत ज़्यादा ज़रूरत थी। मूवी स्पेनिश हिट चैंपियंस से प्रेरित है, जिसमें आमिर खान एक अल्कोहलिक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभाएं हैं, जो 10 खास बच्चों को पैरालंपिक के लिए तैयार करते हैं। साल 2007 में रिलीज हुई तारे जमीन पर का सिक्वल है। इसके अलावा, वह राजकुमार हिरानी की अपकमिंग बायोपिक में नजर आने वाले हैं। उन्होंने सिनेमा को क्लासिक क्लर्क के साथ-साथ ब्लॉकबस्टर मूवी से नवाजा है।