Aarya 3 Promo: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने एक बार फिर धमाकेदार अंदाज में दर्शकों के बीच लौटने की तैयारी कर ली है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सिगार पीते हुए हाथों में पिस्तौल लिए नजर आ रही हैं। यह वीडियो उन की फेमस वेब सीरीज आर्या 3 का है जिसका प्रोमो मेकर्स ने रिलीज किया है। एक्ट्रेस के अंदाज को देखकर यह पता लग रहा है कि इस बार वो धमाका करने वाली हैं और दुश्मनों का सफाया करती दिखाई देंगी। प्रोमो वीडियो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है।
सामने आया Aarya 3 का प्रोमो
इस वीडियो को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है एक बार फिर वह वापस आ रही है बुलंद इरादों के साथ। हॉटस्टार की स्पेशल वेब सीरीज आर्या 3 की शूटिंग चल रही है जिसे जल्द रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने इस पर रिएक्शन देना भी शुरू कर दिए हैं। एक फैन ने लिखा कि यही बिजनेस होता है यहां गलती की भरपाई भी फैमिली ही करती है, अब और इंतजार नहीं किया जा रहा। दूसरे यूजर ने लिखा मुझे सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि आर्या के पहले और दूसरे सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और प्रोमो आने के बाद ये इंतजार और भी बढ़ गया है। ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।