MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

आशिकी 3 अपडेट, एक बार फिर देखने को मिलेगा श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर का रोमांस?

Written by:Ronak Namdev
Published:
Last Updated:
आशिकी 2 के डायरेक्टर महेश सुरी ने हाल ही में फिल्मी ज्ञान को दिए गए इंटरव्यू में आशिकी 3 को लेकर कुछ बातें बताई हैं, चलिए जानते हैं क्या बोले वो।
आशिकी 3 अपडेट, एक बार फिर देखने को मिलेगा श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर का रोमांस?

दरअसल मोहित अपनी आने वाली फिल्म ‘सय्यारा की प्रमोशन को लेकर एक इंटरव्यू दे रहे थे, जिसमें उनसे आशिकी 3 को लेकर भी सवाल किए गए जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया है और सारी बातें क्लियर कर दी।

जब डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या हुआ श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी के साथ एक बार फिर काम करेंगे, तो इसका उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि हां, इसे लेकर वे काफी एक्साइटेड है लेकिन फिलहाल उसके लिए उन्हें एक अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत है और वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, जिस तरह से आशिकी 2 फिल्म हिट हुई है उसके बाद से उनके कंधों पर यह जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है कि अगर वह आशिकी 3 बनाते हैं तो उसकी स्क्रिप्ट उससे भी ज्यादा दमदार हो और दर्शकों को और भी ज्यादा पसंद आए ना कि उनकी उम्मीदें टूटे।

कैसे हुई थी आशिकी फिल्म की शुरुआत

जानकारी देने की आशिकी की पहली फिल्म 1990 में महेश भट्ट द्वारा बनाई गई थी जिसके गाने भी काफी हिट रहे हैं। आशिकी 1 को मात्र 30 लाख के बजट में बनाया गया था और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.50 करोड़ रहा इसके अलावा अगर बात की जाए आशिकी 2 की तो यह फिल्म 2013 में आई थी, जिसे मात्र 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था, इसने बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड रुपए की कमाई भी की थी, इसके गाने आज भी लोगों भी जुबां पर छाए है। लेकिन अब आशिक 3 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है, हर कोई इस फिल्म के तीसरे पार्ट को देखना चाहता है लेकिन आगे क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। क्योकि डायरेक्टर महेश सूरी इसकी स्क्रिप्ट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट है,उनकी बातो से लग रहा है की जबतक उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती, तब तक वह इसपर काम नहीं करना चाहेंगे।

फिलहाल कहां बिजी है डायरेक्ट महेश सुरी

आपको जानकारी देने की महेश अपनी नई आने वाली फिल्म ‘सय्यारा’ जो की 18 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली है उसे लेकर काफी ज्यादा बिजी चल रहे हैं, वहीं इसके प्रमोशन भी जोरों शोरों पर किया जा रहा है यह फिल्में एक रोमांटिक ड्रामा मूवी होने वाली है जिसमें अहान पांडे और अनेक पड़ा लीड रोल में रहने वाले हैं, इस फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज हो चुका है और इसे काफी अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिला है यहां तक की इसकी तारीफ आदित्य और श्रद्धा ने भी की है