MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

गुरमीत चौधरी ने अपनी बेबी गर्ल का शेयर किया वीडियो, देखें

Written by:Amit Sengar
Published:
गुरमीत चौधरी ने अपनी बेबी गर्ल का शेयर किया वीडियो, देखें

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अभिनेता गुरमीत चौधरी (actor gurmeet choudhary) और टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (debina banerjee) के घर भी किलकारी गूंजी है वह रविवार को माता-पिता बन गए हैं, देबिना ने बेटी को जन्म दिया है, एक्टर गुरमीत चौधरी ने स्वयं के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पिता बनने की खुशखबरी शेयर की है, फैन्स से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बेटी के जन्म पर बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़े…गर्मियों में कैसे करें अपने पालतू जानवर की केयर

गुरमीत ने अपनी बेटी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं… 3-4-2022, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’

https://twitter.com/gurruchoudhary/status/1510851584816660483

यह वीडियो वाकई बेहद क्यूट दिख रही है, वीडियो में गुरमीत के हाथ में देबीना का हाथ है और जब देबीना अपना हाथ खोलती हैं तो बेटी का छोटा हाथ दिखता है। वीडियो में बेटी के नन्हें हाथ दिख रहे हैं। उनका ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

यह भी पढ़े…कम नमक वाला खाना स्वास्थ के लिए होता है वरदान, जाने क्या है इसे डाइट में शामिल करने के फायदे 

आपको बता दें कि शादी के 11 साल बाद देबिना और गुरमीत शादी पेरेंट्स बने हैं। देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने 9 फरवरी 2022 को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया था कि वह माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों बेटी के जन्म से बेहद खुश हैं।