MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

सलमान खान ने गलतियों और अतीत से जुड़ा पोस्ट किया शेयर, फैंस दे रहे अपनी प्रतिक्रियाएं

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
सलमान खान कभी फिल्म को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं, तो कभी गैंगस्टर द्वारा मिली धमकी को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। उनके साथ हमेशा कई सारे बॉडीगार्ड होते हैं।
सलमान खान ने गलतियों और अतीत से जुड़ा पोस्ट किया शेयर, फैंस दे रहे अपनी प्रतिक्रियाएं

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। स्ट्रगलिंग फेस शेप में करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने उतार-चढ़ाव के बीच आज वह मुकाम हासिल कर लिया है, जहां से वह लोगों को मौके देते हैं। फिल्मी दुनिया से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि, फिल्मी गलियों में लोग एक्टर और एक्ट्रेस की बातों को सुनने के लिए हमेशा बेताब भी रहते हैं। इसी बीच 59 साल की उम्र में भी एक्टर बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरने से पीछे नहीं हैं। आखिरी बार उन्हें सिकंदर फिल्म में देखा गया था।

मैंने प्यार किया एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा सीरियस और बिजी हैं। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।

क्रिटिक पोस्ट किया शेयर

इसी बीच उन्होंने क्रिटिक पोस्ट शेयर किया है, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। ऐसे तो एक्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव बहुत कम ही रहते हैं, लेकिन जैसे ही वह कुछ भी पोस्ट करते हैं, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है जब उन्होंने अपने दिल की बात कही है, जो फैंस के बीच छा गया है।

देखें फोटो

सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्टर बीइंग ह्यूमन की शर्ट पहने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कैप्शन में लिखा है, “वर्तमान आपका अतीत बन जाता है, अतीत आपके भविष्य को पकड़ लेता है, वर्तमान एक तोहफा है। सही काम करो, बार-बार गलतियां करना आदत बन जाती है और फिर आपका कैरेक्टर खराब हो जाता है। इसके लिए आप किसी को भी ब्लेम मत करो, कोई भी हो। तो मैं ऐसा कुछ भी नहीं करवा सकता जो तुम नहीं करना चाहते हो।” आगे उन्होंने लिखा कि मेरे पिताजी ने अभी-अभी मुझे यही कहा है और यह बिल्कुल सच भी है। काश! इस बात को मैंने पहले सुन लिया होता, लेकिन अभी भी देरी नहीं हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

इस फोटो के साथ-साथ कैप्शन ने लोगों के दिल को छू लिया है। लोग उनकी बात पर सहमति जता रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “आपका कैप्शन बहुत अच्छा है और यह सच भी है।” तो कई यूजर्स ने कैप्शन लिखकर हार्ट इमोजी बनाई है।

फिल्मी करियर

फिल्मी करियर की बात करें तो सलमान खान की आखिरी फिल्म सिकंदर थी, जिसमें जरूरत से ज्यादा कमाई तो नहीं हुई, लेकिन एक्टर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। वहीं वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट बैटल ऑफ़ गलवान में करनाल संतोष बाबू की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसका टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। इसके अलावा गैंगस्टर से मिली धमकी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनके बॉडीगार्ड्स हमेशा उनका ख्याल रखते हैं। सुरक्षा को लेकर उनके घर के आसपास और उनकी गाड़ी में भी कड़े इंतजाम किए जाते हैं।