47वां जन्मदिन मना रहे एक्टर तुषार कपूर, यूनिक किरदारों से लोगों के दिलों में बनाई खास जगह

तुषार कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत 'मुझे कुछ कहना है' की थी। उन्होंने अपने कैरियर में विभिन्न प्रकार के रोल्स निभाए हैं।

Tusshar Kapoor Birthday : तुषार कपूर बॉलीवुड के नामी स्टार किड हैं जो कि जीतेंद्र कपूर के बेटे हैं और उनके पिता के नाम पर भले ही आए हों, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई है। बता दें कि तुषार ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत ‘मुझे कुछ कहना है’ की थी। उन्होंने अपने कैरियर में विभिन्न प्रकार के रोल्स निभाए हैं। उनका सबसे मशहूर काम उनकी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ में था, जिसमें उन्होंने एक बेहद अलग रोल निभाया था। उन्होंने अपनी क्रेडिबिलिटी को मजबूत किया है और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। वहीं, आज वो अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें…

47वां जन्मदिन मना रहे एक्टर तुषार कपूर, यूनिक किरदारों से लोगों के दिलों में बनाई खास जगह

मिल चुका है फिल्मफेयर अवॉर्ड

तुषार कपूर ने बॉलीवुड में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2001 में ‘मुझे कुछ कहना हैं’ से की थी। उन्होंने इस फिल्म में करीना कपूर के साथ काम किया था और उनकी एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आई थी। केवल इतना ही नहीं, तुषार को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर डेब्यू के सम्मान से सम्मानित किया गया था। बता दें कि उनकी बहन एकता कपूर टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करती हैं और उनके पिता जितेंद्र कपूर, बॉलीवुड के बहुत ही जाने-माने और महान अभिनेता रहे हैं।

‘गोलमाल’ से मिली पहचान

‘क्या कूल हैं हम’ ने तुषार कपूर की कॉमेडी के तबादले का रास्ता तैय किया था, लेकिन उनकी असली पहचान रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल’ से हुई थी। उन्होंने ‘गोलमाल’ में गूंगा के रोल में अपनी अदाकारी से सभी को चौंका दिया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘लकी’ की भूमिका निभाई थी। उन्होंने बिना बोले ही अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसी और मनोरंजन से लोट-पोट कर दिया था। तुषार कपूर को ‘गोलमाल’ के गूंगा रोल ने एक नई दिशा दी। जब भी कॉमेडी को लेकर बात होती है, वहां तुषार को जरूर याद किया जाता है। फैंस आज भी ‘लकी’ के रोल को याद करते हैं।

सिंगल पेरेंट बनने का लिया फैसला 

तुषार ने बॉलीवुड में अपने संघर्षों के साथ-साथ बिजनेस में भी कदम रखा है। उनका प्रोडक्शन तुषार एंटरटेनमेंट हाउस ने फिल्म ‘लक्ष्मी’ जैसी प्रमुख फिल्में बनाई हैं। वह अपने पारिवारिक मूल्यों और रीति-रिवाजों को महत्त्व देते हैं और उन्होंने इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया है। तुषार ने अपनी शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्राप्त की थी। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उन्होंने आईवीएफ के माध्यम से पिता बनने का फैसला किया था और अपने बेटे लक्ष्य कपूर के सिंगल पेरेंट हैं।