फिल्मों में वकील का रोल सिर्फ बहस करने तक नहीं होता है, बल्कि ये किरदार समाज, न्याय और भावना से जुड़ा होता है। कुछ एक्टर्स ने जब इस रोल को निभाया तो दर्शकों को ऐसा महसूस हुआ जैसे वो असल कोर्ट में बैठकर एक केस देख रहे हों। खासतौर पर जब किरदार में गहराई, सच्चाई और एक्टिंग का मेल हो, तो यह रोल और भी यादगार बन जाता है।
अमिताभ बच्चन ने ‘दीपक सहगल’ का रोल निभाया
बता दें कि पिंक (2016) में अमिताभ बच्चन ने ‘दीपक सहगल’ नाम के एक सेवानिवृत्त वकील का रोल निभाया था। उनकी गंभीर आवाज़, लंबा कोर्टरूम मोनोलॉग और बिना दिखावे की एक्टिंग ने फिल्म को और भी क्लासिक बना दिया था।

जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार
जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने एक बेपरवाह वकील से जिम्मेदार प्रोफेशनल का सफर दिखाया। वहीं जॉली एलएलबी (2013) में अरशद वारसी ने छोटे शहर के संघर्षरत वकील का किरदार निभाकर ऑडियंस से कनेक्शन बना लिया।
तापसी पन्नू ने एक दमदार महिला वकील का रोल किया
मुल्क (2018) में तापसी पन्नू ने एक दमदार महिला वकील का रोल किया जो अपने ससुराल वालों को गलत आरोपों से बचाने के लिए लड़ती है। उनका आत्मविश्वास और डायलॉग डिलीवरी फिल्म को मजबूती देते हैं।
रानी मुखर्जी ने भी निभाया रोल
वीर ज़ारा (2004) में रानी मुखर्जी ने एक पाकिस्तानी वकील का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म के इमोशनल हिस्सों को बैलेंस करते हुए एक संवेदनशील और जिम्मेदार वकील का रोल किया, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया।
क्रिमिनल जस्टिस में पंकज त्रिपाठी
ओटीटी की दुनिया में भी वकील के किरदार ने दमदार दस्तक दी है। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस में पंकज त्रिपाठी ने ‘मधव मिश्रा’ नाम के एक छोटे वकील का रोल निभाया। यह किरदार आम आदमी से जुड़ा हुआ है जिसकी आर्थिक हालत खराब है, लेकिन अपने काम को लेकर ईमानदार है।