‘Pushpa 2’ को लेकर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने दिया अपडेट, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज

Pushpa 2 : जल्द ही फिल्म पुष्पा का पार्ट 2 यानि ‘पुष्पा 2: द रूल’ बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाला है। जिसके लिए दर्शकों को बड़ी बेसब्री से फिल्म का इंतजार है। बता दें कि यह एक पॉपुलर तेलुगु फिल्म है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने मूवि में अभिनय के माध्यम से पैन इंडिया स्टार्डम प्राप्त कर चुके हैं। इसी बीच अभिनेत्री रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर धूम मचा दी है।

Pushpa 2

रश्मिका मंदाना ने दिया अपडेट

‘पुष्पराज’ के फैंस अपने पसंदीदा फिल्म और उसके सीक्वल के साथ जुड़े हुए हैं, उन्हें इस फ्रेंचाइज के हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बेकरारी है। इसी बीच अभिनेत्री ने इंटाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए प्रशंसकों के दिलों में उत्साह को बढ़ा दिया है। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने “पुष्पा 2 और साथ ही ब्लैक कलर की एक हार्ट इमोजी बनाई। अब इस घर में श्रीवल्ली रानी बनकर रहने वाली हैं या फिर मंजरा कुछ और है, ये तो रिलीज के साथ ही पता चलेगा।”

'Pushpa 2' को लेकर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने दिया अपडेट, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज

फिल्म इस दिन होगी रिलीज

‘पुष्पा: द रुल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा किया जा रहा है जो कि 22 मार्च 2024 को रिलीज की जाएगी। मूवी के सफल फर्स्ट पार्ट के बाद लोग अब दूसरे पार्ट को देखने के लिए बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।

Pushpa The Rule

फैंस कर रहे इंतजार

साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने 373 करोड़ रुपये का बड़ा कारोबार किया था। दर्शकों को एक नई और मनोरंजनभरी कहानी प्रस्तुत की। अल्लू अर्जुन के अंदाज और गानों के साथ फिल्म ने फैंस के दिलों को छू लिया। जिसके बाद से ही लोग इसके पार्ट 2 का इंतजार करने लगे। वहीं, फिल्म फिर से धमाल मचाने को तयार हो चुकी है।

'Pushpa 2' को लेकर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने दिया अपडेट, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News