“हम आपके हैं कौन” (Hum Apke Hain Koun) बॉलीवुड की आईकॉनिक फिल्मों में से एक है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हुई थी। उस जमाने में यह फिल्म हर किसी की पहली पसंद बन चुकी थी। जिसमें माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी को ऑन स्क्रीन काफी ज्यादा पसंद किया गया था। दोनों के अंदाज को ऑडियंस ने बहुत सराहा था। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्म सिनेमाघर में ढाई साल तक लगी रही थी।
फिल्म के हर एक किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। सलमान खान ने फिल्म में प्रेम की भूमिका निभाई थी, तो माधुरी दीक्षित ने निशा का रोल प्ले किया था। दोनों के अलावा मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे भी अहम किरदार में नजर आई थी।

अभिनेत्री रेणुका ने किया खुलासा
फिल्म को लेकर अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने मीडिया से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि भाभी का किरदार निभाने से पहले सूरज बड़जात्या के पिता ने उन्हें वार्न कर दिया था। उन्होंने बताया कि बाबूजी ने मुझे फ्रैंक होकर कहा, “तुम्हें भाभी का किरदार निभाने का बहुत मौका मिलेगा। अगर तुम्हें मुख्य भूमिका नहीं मिल रही है, तो इस किरदार को साइन करने से पहले 10 बार सोच लो। तुम्हें इंडस्ट्री के बारे में नहीं पता है, लेकिन यह इसी तरह से काम करती है। अगर तुम हीरोइन बनना चाहती हो, तो यह फिल्म मत करो।”
दिया था ये जवाब
आगे अभिनेत्री ने बताया कि इस वार्निंग को उन्होंने दिल पर ना लेते हुए जवाब दिया था, “मैं यह फिल्म करना चाहती हूं। मैं यहां पर हीरोइन बनने नहीं आई हूं। मैं थिएटर से आई हूं और मेरे लिए हर किरदार बहुत इंपॉर्टेंट है। किरदार चाहे एक्टर का हो, लेखक का हो, डायरेक्टर का हो, कैरेक्टर हो, मेरे लिए कहानी सबसे ज्यादा जरूरी है। महत्वाकांक्षाओं के भ्रम में नहीं रहती।”
किया था इतने का कलेक्शन
“हम आपके हैं कौन” फिल्म साल 1994 में रिलीज की गई थी। उस वक्त मूवी ने 72 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। वर्ल्ड वाइड की बात करें, तो फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के पर हुई थी। इसके हर गाने काफी हिट है, जो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है।