Adipurush Trailer Premiere Date: साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की आने वाली फिल्म आदिपुरुष लगातार चर्चा में बनी हुई है। वैसे तो इसे कई सारे विरोध का सामना करना पड़ा है, लेकिन फिर भी फैंस को अपने चहेते सितारों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और वह ट्रेलर देखने के लिए लंबे समय से एक्साइटेड हैं। अब फाइनली इसकी डेट सामने आ गई है जो फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
इस दिन होगा Adipurush Trailer Premiere
प्रभास ने अपनी फिल्म को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट किया है और बताया है कि 9 जून को इस फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर किया जाएगा। ओम राउत के डायरेक्शन में बनाई जा रही इस पीरियड ड्रामा फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार अंदाज में पेश किए जाने वाला हैं। मेकर्स ने इसे इंडिया ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर रिलीज करने का प्लान बनाया है। यह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएसए समेत कई सारे देशों में रिलीज होगा।
View this post on Instagram
ग्लोबली रिलीज का आदिपुरुष ट्रेलर
प्रभास ने खुद इस बारे में जानकारी दी है और बताया है कि आदिपुरुष का ट्रेलर सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, मिस्र, श्रीलंका, जापान, हांगकांग, म्यांमार, फिलिंपिस, ब्रिटेन, मध्य पूर्व जैसी जगहों पर लॉन्च किया जाएगा।
ट्विटर पर हुआ ट्रेंड
जब से प्रभास ने ट्रेलर के प्रीमियर के बारे में जानकारी दी है उसके बाद से ट्विटर पर #Adipurush और #Prabhas ट्रेंड करने लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस अपनी खुशी जताते हुए नजर आ रहे हैं।
#AdipurushTrailer to be launched across 70 Countries on May 9, making it the widest release ever and a global event, a unique feat in history 🔥
Rebelstar #Prabhas the flag bearer of many firsts in Indian cinema 💥😎#Adipurush 🏹 pic.twitter.com/XoHMgMOj31— Prabhas Trends™ (@TrendsPrabhas) May 6, 2023