MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

20 साल बाद एक्ट्रेस मधु के साथ कन्नप्पा में नजर आएंगे अक्षय कुमार, फिल्म इस दिन बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
कन्नप्पा फिल्म में अक्षय कुमार, मधु, विष्णु मंचू, मोहनलाल और प्रभास नजर आएंगे, जो कि 25 25 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। इसका टीजर कल यानी 1 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
20 साल बाद एक्ट्रेस मधु के साथ कन्नप्पा में नजर आएंगे अक्षय कुमार, फिल्म इस दिन बड़े पर्दे पर होगी रिलीज

Akshay Kumar in Kannappa : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह यूथ के आइडियल हैं। हेल्दी लाइफ़स्टाइल फॉलो करने वाले अभिनेता हमेशा ही मीडिया में छाए रहते हैं। इन दिनों वह तेलुगू सिनेमा में अपनी डेब्यू के लिए तैयार है। जिसका नाम कन्नप्पा है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। जिसके टीजर का प्रमोशन किया जा रहा था। इस दौरान वह स्टेज पर अपनी को-स्टार मधु की तारीफ करते हुए नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि एक्ट्रेस मधु के साथ वह 20 साल बाद स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह साल 1994 में एलान मूवी में साथ नजर आए थे। लंबे समय बाद यह जोड़ी ऑन स्क्रीन धमाल मचाने के लिए तैयार है।

एक्ट्रेर की तारिफ

कन्नप्पा के टीजर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने मधु की तारीफ करते हुए मजाक में कहा कि वह फ्रिज में जाकर सोती हैं, तभी इतनी फ्रेश लगती है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है बिल्कुल चेंज नहीं हुई है। आज मुझे इतनी खुशी हुई कि मैं मधु से मिला और एक फिल्म उनके साथ की। आगे उन्होंने अपने एलान फिल्म का जिक्र करते हुए बताया कि एक्ट्रेस ने उनके साथ लीड रोल प्ले किया था, उनके काम को मैं अभी तक नहीं भूला हूं।

वीडियो वायरल

इसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सी इस सो वेल मेंटेंड इस उम्र में भी, वाव”। तो एक अन्य यूजर ने लिखा, “ओ माय गॉड वह अभी भी वैसी ही दिखती हैं, जैसी वह 20 साल पहले थी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

1 मार्च को टीजर लॉन्च

बता दें कि कन्नप्पा फिल्म हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म है, जो की तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसे तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में डब किया जाएगा। इसके निदेशक मुकेश कुमार सिंह और निर्माता मोहन बाबू हैं। इसकी कहानी हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान शिव के भक्ति पर आधारित है। जिसमें विष्णु मंचू, मोहनलाल और प्रभास जैसे बड़े स्टार्स भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज होगी। जिसका टीजर 1 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।