Sanam Teri Kasam : सनम तेरी कसम सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। मेर्क्स ने ओटीटी पर इसकी लोकप्रियता देखते हुए। फिर से इसे थिएटर में उतारा है। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज की गई थी। उस वक्त दर्शकों का भरपूर प्यार फिल्म को नहीं मिला था। हालांकि, रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने नया इतिहास रच दिया है।
इसी बीच हर्षवर्धन राणे ने ओरिजिनल रिलीज में मिले निराशा पर बात की है। इस फिल्म का “सनम तेरी कसम”, “तेरा चेहरा”, “बेवजह”, “खिंच मेरी फोटो” जैसे गाने गाए, जो कि काफी ज्यादा फेमस हुए हैं।
एक्टर ने कही ये बात
एक्टर हर्षवर्धन राणे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म को साल 2025 में बेशुमार सफलता मिली है, जो पहले रिलीज के वक्त नहीं मिल पाई थी। फैंस लगातार उनसे मूवी को बड़े पर्दे पर लाने के रिक्वेस्ट कर रहे थे। बताया कि साल 2015 में जब फिल्म बड़े पर्दे पर अपना धमाल नहीं मचा पाई थी। उस वक्त पूरी टीम निराश हो गई थी।
पहले दिन बिके थे 20 हजार से ज्यादा टिकट
एक्टर ने बताया कि सनम तेरी कसम के लिए अपनी तरफ से उन्होंने पूरी कोशिश की थी। मूवी रिलीज होने से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई थी। 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आने से पहले फिल्म की टिकट बिक गई। पहले दिन 20 हजार से ज्यादा टिकट बिके थे।