Sat, Dec 27, 2025

Aishwarya Rai परिवार के साथ मना रही हैं दिवाली, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Aishwarya Rai परिवार के साथ मना रही हैं दिवाली, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने परिवार के साथ दिवाली मुंबई में ही मना रही हैं। बुधवार रात वो एयरपोर्ट पर पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या (Aaradhya bachchan) के साथ स्पॉट हुईं।

Diwali पर Priyanka Chopra का एथनिक लुक, निक जोनस भी फिदा हुए

ऐश्वर्या राय का एयरपोर्ट लुक भी काफी स्टाइलिश था। वो मिक्स कलर के श्रग में थीं और बाल खुले हुए थे साथ ही बड़ा हैंड बैग कैरी लिया था। वहीं अभिषेक और आराध्या पिंक स्वैट शर्ट में नजर आए। वीडियो को देखकर लग रहा है कि ये तीनों फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने इंडिया लौटे हैं। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन की केयर करते हुए दिखीं। वो आराध्या का हाथ पकड़े हुए और कभी उन्हें कंधे से पकड़कर प्रोटेक्ट करती नजर आईं।