नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। लेकिन रिलीज के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरती दिखाई दे रही है। टि्वटर पर ना सिर्फ #BoycottThankGod ट्रेंड चलाया जा रहा है, बल्कि इस फिल्म के एक सीन को लेकर केस भी दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि फिल्म में भगवान का अपमान किया गया है, जिसकी वजह से यह बायकॉट ट्रेंड की भेंट चढ़ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भगवान चित्रगुप्त पाप और पुण्य का हिसाब करने वाले देवता है। फिल्म में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन उनके आसपास बहुत कम कपड़े पहने लड़कियों को दिखाया गया है और डायलॉग में वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते भी दिखाई दे रहे हैं, जोकि भगवान चित्रगुप्त का अपमान है। यही वजह है कि फिल्म को बायकॉट किया जा रहा है।
I am a Kayastha I will not tolerate mockery of my god Chitragupta Maharaj.
Don’t care if public makes it a super hit film.
I will boycott it.#BoycottThankGod— Shubham Srivastav (@singlebyluck) September 9, 2022
#boycottThankGodMovie #BoycottThankGod
Another one from Bollywood where Ajay Devgan plays the role of chitragupt which is offended and mocking hindu deities. please stop encouraging this type of movies…@CBFC_India pic.twitter.com/2EfY4S5EWl
— Vinayak Mithare (@VinayakMithare) September 12, 2022
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक वकील ने अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म के डायरेक्टर इंदर कुमार के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है। वकील हिमांशु श्रीवास्तव का बयान कोर्ट 18 नवंबर को लेने वाली है।
डियर @ajaydevgn आप #भगवानचित्रगुप्त को लेकर फिल्म ला रहे है लेकिन क्रिएटिव फ्रीडम के नाम पर उनकी गरिमा नीचे मत गिराइए, @TSeries इस मामले पर फिल्म की त्रुटियोंको सही कर लीजिए, #BoycottBramhastraMovie के बाद #BoycottThankGod शुरू है@MaheshchandBJP @1BJPOPSri @SubodhKantSahai https://t.co/gW5WTobezK
— National Kayastha Action Committee (@ActionKayastha) September 12, 2022
Must Read- पोषण आहार मामले में सीएम शिवराज ने खुलकर रखी अपनी बात, विपक्ष ने किया हंगामा
वकील ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक सीन में अजय देवगन अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। भगवान चित्रगुप्त का रोल प्ले करते समय इस तरह की भाषा का उपयोग करना धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है। भगवान चित्रगुप्त कर्म के देवता है लेकिन ट्रेलर में गलत दर्शाया जा रहा है।
फिल्म थैंक गॉड की बात करें तो यह व्यक्ति के पाप और पुण्य के हिसाब पर बनाई गई एक फिल्म है। जिसमें अजय देवगन चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और नोरा फतेही भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होगी।