इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, कॉमेडी ही नहीं एक्शन भी रहेगा जबरदस्त

अजय देवगन एक बार फिर जस्सी रंधावा बनकर लौट रहे हैं। Son of Sardaar 2 का धमाकेदार पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें इस बार पंजाब नहीं, स्कॉटलैंड की झलक दिख रही है। पोस्टर में अजय के साथ-साथ नई स्टार कास्ट भी नजर आई, फिल्म 25 जुलाई 2025 को होगी रिलीज।

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Son of Sardaar 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म का पहला भाग साल 2012 में आया था और अब पूरे 13 साल बाद इसका सीक्वल तैयार है। हाल ही में फिल्म से जुड़ा पहला टीजर पोस्टर सामने आया था और अब अजय देवगन ने दो नए पोस्टर्स जारी कर फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है। पोस्टर्स से साफ है कि इस बार कहानी पंजाब नहीं बल्कि स्कॉटलैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म Son of Sardaar 2 के दो नए पोस्टर रिलीज किए हैं। पहले पोस्टर में वह दो ट्रैक्टरों पर खड़े होकर पंजाबी अंदाज में मुस्कुराते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे पोस्टर में वो तोप पर खड़े हैं और पीछे से बंदूक लेकर कई लोग उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ते दिख रहे हैं।

अजय देवगन का एक्शन और कॉमेडी का तड़का

इस पोस्टर से साफ है कि इस बार फिल्म में सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि ढेर सारा एक्शन और ड्रामा भी होने वाला है। अजय ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “वो पंजाब से तो बच गया, लेकिन क्या स्कॉटलैंड से बच पाएगा?” यह लाइन ही बताती है कि फिल्म में अजय का किरदार एक बार फिर मुसीबतों में फंसा हुआ है, लेकिन इस बार बैकड्रॉप पूरी तरह बदल चुका है। पोस्टर में विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आए हैं जो फिल्म में कॉमिक पंच का तड़का लगाएंगे।

नई स्टारकास्ट और रिलीज डेट

बता दें कि Son of Sardaar 2 में इस बार कई नए चेहरे नजर आएंगे। सोनाक्षी सिन्हा की जगह इस बार मृणाल ठाकुर को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है। वहीं, फिल्म में संजय दत्त, कुबरा सैत, साहिल मेहता और संजय मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं, जो इससे पहले कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में अपना टैलेंट दिखा चुके हैं। फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल कर दी गई है। Son of Sardaar 2 अगले साल 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जस्सी रंधावा एक बार फिर फैंस का दिल जीत पाएंगे और फिल्म पहले भाग की तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या नहीं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News