Sun, Dec 28, 2025

अजय देवगन की फिल्म Runway34 का टीज़र आउट, कई बड़े Celebrities फिल्म में आएंगे नजर

Published:
Last Updated:
अजय देवगन की फिल्म Runway34 का टीज़र आउट, कई बड़े Celebrities फिल्म में आएंगे नजर

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार को अजय देवगन की फिल्म Runway34 का टीज़र आउट हो चुका है। Runway34 एक भारतीय हिंदी थ्रिलर फिल्म है, जो अजय देवगन द्वारा निर्देशित और प्रोड्यूस्ड की गई है।  अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी  के साथ अजय देवगन नजर आएंगे। यश राज फिल्म्स कि यह फिल्म अब दर्शकों को एक एडवेंचरस टूर पर ले जाएगी। फिल्म के टीचर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कहा अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, “जमीन से 35,000 फीट ऊपर छिपा सच है। अब देखिए Runway34 का टीज़र।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

फिल्म फिल्म का ट्रेलर 21 मार्च, 2022 को रिलीज किया जाएगा।  यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जो आसमान में उड़ते एक हवाई जहाज के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।  इस फिल्म  में अजय देवगन पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगे। इससे पहले भी अजय देवगन रकुल प्रीत के साथ काम कर चुके हैं। 2019 में आई फिल्म” दे दे प्यार दे” में दोनों एक साथ रोमांस करते नजर आए थे। सलमान खान ने भी टीचर को शेयर करते हुए कहा कि, “।मेरे पास कोई फिल्म तैयार नहीं है तो मैंने अपने स्टार भाई अजय देवगन से रिक्वेस्ट की है , अगर वह ईद पर आ सकता है ईदी देने के लिए। चलो इस ईद हम सब मनाएं और देखेंगे अजय देवगन की फिल्म Runway34” रकुल प्रीत ने भी ट्वीट किया और फिल्म का टीज़र शेयर किया।