Akshay Kumar करने वाले थे Ajay Devgn की डेब्यू मूवी, ऐसे हुआ रिप्लेसमेंट, इस स्टंट ने बदल दी एक्टर की किस्मत

फूल और कांटे साल 1991 में रिलीज हुई एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसने Ajay Devgn को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। यह फिल्म एक्टर की डेब्यू फिल्म थी। इसमें दमदार स्टंट्स ने दर्शकों को अपना दीवाना कर दिया।

Sanjucta Pandit
Published on -

Ajay Devgn and Akshay Kumar : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन पिछले कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अजय अपने एक्शन रोल्स और दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी किस्मत उस फिल्म ने बदली जिसने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उस फिल्म में अजय देवगन डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे, बल्कि अक्षय कुमार डायरेक्टर की पहली पसंद थे। इस फिल्म में बाइक स्टंट ने एक्टर की किस्मत बदल डाली।

इस स्टंट ने बदल दी एक्टर की किस्मत

दरअसल, हम फिल्म “फूल और कांटे” की बात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार को पहले “फूल और कांटे” के लिए साइन किया गया था, लेकिन अक्षय ने फिल्म के लिए ज्यादा फीस की मांग की थी। उस समय वह पहले ही “सौगंध” के लिए कमिटमेंट दे चुके थे। बिजी शेड्यूल के कारण डायरेक्टर ने अक्षय को मूवी से रिप्लेस कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने इस पर बात करते हुए कहा, “पहले यह फिल्म अक्षय को करनी थी, लेकिन कुछ कारणों से मैं इस फिल्म का हिस्सा बन गया और यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उन्हें यह बताया गया था कि “फूल और कांटे” को पहले रिलीज करने में दिक्कत थी, क्योंकि अक्षय पहले से ही “सौगंध” के लिए कमिटमेंट थे।”

अक्षय ने भी दी प्रतिक्रिया

अपने रिप्लेसमेंट पर अक्षय कुमार ने भी कहा, “जब मुझे इस फिल्म से बाहर किया गया, तब मुझे इसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। अजय ने यह फिल्म की और मैं खुश हूं कि उन्होंने इसे बेहतरीन तरीके से निभाया। उस समय मेरी झोली में ‘खिलाड़ी’ फिल्म आ गई थी, जिसने मेरी किस्मत बदल दी। इसलिए हम दोनों के लिए ही यह विन-विन सिचुएशन था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

फिल्म ने दी अजय को नई पहचान

बता दें कि फिल्म “फूल और कांटे” साल 1991 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड रुपए का कारोबार किया था। यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने अजय देवगन को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। इसका निर्देशन कूकू कोहली ने किया था और यह अजय देवगन की पहली फिल्म थी। इसके बाद एक्टर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देते गए और आज वह किसी की पहचान को मोहताज नहीं है।

अजय और अक्षय दोनों बने सुपरस्टार

“फूल और कांटे” और “खिलाड़ी” ने अजय और अक्षय दोनों के करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचाया। आज दोनों अभिनेता इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News