Sun, Dec 28, 2025

अजित कुमार की सबसे बड़ी तमिल हिट फिल्म, 298 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने को तैयार!

Written by:Ronak Namdev
Published:
Last Updated:
अजित कुमार और तृषा कृष्णन की फिल्म ‘विदामुयर्ची’ 250 करोड़ के बजट में बनी। इसने 298 करोड़ की कमाई की और अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
अजित कुमार की सबसे बड़ी तमिल हिट फिल्म, 298 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने को तैयार!

अजित कुमार और तृषा कृष्णन की तमिल फिल्म ‘विदामुयर्ची’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 298 करोड़ की कमाई की। ये अजित की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई। अब ये मूवी 3 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम किया जाएगा।

‘विदामुयर्ची’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे डायरेक्टर मागिझ थिरुमेनी ने बनाया। फिल्म की कहानी अजित कुमार के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बड़ी मुसीबत में फंस जाता है। तृषा कृष्णन उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। इसमें अर्जुन सरजा और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म में अजित ने कई खतरनाक स्टंट खुद किए, जिसमें एक कार चेज सीन भी शामिल है। ये सीन अजरबैजान में शूट हुआ था। फिल्म की शूटिंग में 45 दिन लगे, और इसका क्लाइमेक्स काफी दमदार है।

‘विदामुयर्ची’ की कामयाबी और नेटफ्लिक्स रिलीज

‘विदामुयर्ची’ ने रिलीज के बाद तमिल सिनेमा में बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इसने पहले दिन 22 करोड़ की कमाई की, जो अजित की फिल्मों में सबसे कम ओपनिंग थी, लेकिन बाद में फिल्म ने रफ्तार पकड़ी। इसकी कुल कमाई 298 करोड़ पहुंच गई, जिसने इसे अजित की सबसे बड़ी हिट बना दिया। फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया। अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद इसे और बड़ी ऑडियंस मिलेगी। ये फिल्म 1997 की हॉलीवुड मूवी ‘ब्रेकडाउन’ से इंस्पायर्ड है। नेटफ्लिक्स ने इसे पांच भाषाओं में रिलीज करने का फैसला लिया, जिससे अजित के पैन-इंडिया फैंस खुश हैं।

अजित कुमार और तृषा की जोड़ी का जलवा

अजित कुमार और तृषा कृष्णन की जोड़ी ‘विदामुयर्ची’ में हिट रही। दोनों ने इससे पहले ‘जी’, ‘क्रीडम’, ‘मंकथा’ और ‘येनई अरिंदाल’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री को फैंस ने खूब सराहा। अजित की दमदार एक्टिंग और तृषा की इमोशनल परफॉर्मेंस ने कहानी को मजबूत बनाया। फिल्म में अजित ने बिना स्टंट डबल के कई सीन किए, जिसकी तारीफ हुई। तृषा ने अपने हिस्से की शूटिंग 19 दिसंबर 2024 को खत्म की थी। ‘विदामुयर्ची’ की कामयाबी से अजित और तृषा की जोड़ी फिर से चर्चा में है।