बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बार जिसका सिक्का चल जाए, वह वहां का बादशाह बन जाता है। आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उसका स्टारडम कम नहीं हुआ। शुरुआती दिनों में सबके रोल मॉडल रहने वाले यह अभिनेता आज भी लगातार एक से बढ़कर एक फिल्में दे रहे हैं, जिनमें से कुछ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं।
दरअसल, इस एक्टर का नाम अक्षय कुमार है, जो कभी बॉलीवुड का सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार माना जाता था। यह हर साल 3 से 4 फिल्में करते हैं।

फैंस नहीं कम
उनकी फिटनेस और अच्छी लाइफस्टाइल हर किसी के लिए आदर्श है। बॉक्स ऑफिस पर छा जाने वाले यह अभिनेता सुबह 4:00 बजे जागने वाले लोगों में से एक हैं, जो समय पर अपना काम करना पसंद करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं। इसके बावजूद, उनके फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई। हाल ही में रिलीज हुई हाउसफुल 5 ने भी अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, हालांकि यह फिल्म हिट साबित नहीं हो पाई है।
खिलाड़ी के नाम से प्रसिद्ध
फिल्मी करियर के दौरान एक्टर ने कॉमेडी फिल्मों से लेकर इमोशनल, ड्रैमेटिक फिल्में की हैं। इन्हें खिलाड़ी के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा, यह कई रियलिटी शो में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं। इनकी आइकॉनिक फिल्मों में हेरा फेरी, वेलकम, हाउसफुल आदि जैसी फिल्में शामिल हैं, जिन्हें कभी भी देखा जाए, मन को खुशी मिलती है, साथ ही दिमाग को शांति प्रदान होती है।
एनर्जेटिक गुण
इतनी उम्र होने के बाद भी एक्टर एनर्जेटिक हैं, क्योंकि वह समय से सोते हैं और समय से जागते हैं। इसके अलावा, हर एक काम को समय पर करना पसंद करते हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस बरकरार है। जिस उम्र में लोग थकने लग जाते हैं, उस उम्र में भी एक्टर नई-नई एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। उन्हें आए दिन किसी न किसी फिल्म को लेकर प्रमोशन में देखा जाता है।