मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। खिलाडी कुमार को शायद ही आज किसी पहचान की जरुरत है। सौगंध मूवी से अपना करियर शुरू करने वाले अक्षय आज जाने माने स्टार है। इनकी मूवीज के सक्सेस रेट इनके फैन फॉलोइंग को दर्शाती है। हल ही में रिलीज़ हुई उनकी बच्चन पांडेय ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के कई रिकार्ड्स को अपने नाम कर लिया। यह फिल्म साउथ की रीमेक है जिसमे मुख्य किरदार अक्षय, कृति सेनोन, अरशद वारसी और जैकलीन का कैमियो है।
यह भी पढ़ें- एंबुलेंस ना मिलने पर 7 वर्षीय बेटी के शव को कंधे पर लेकर 10KM चला पिता
कल ही उनका ट्वीट आया था की द कश्मीर फाइल्स की वजह से उनकी मूवी उतना नहीं कमा पायी जितना प्रिडिक्ट किया था। गौरतलब है कि इसके पहले उन्होंने द कश्मीर फाइल को बधाई देकर सभी कलाकार का अभिवादन किया था। साथ ही कहा था कि वह इस फिल्म को जल्द देखेंगे। अब बात करते हैं कि राजीव भाटिया को अक्षय किसने बनाया?
यह भी पढ़ें- ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार दो फरार
इसके जवाब में अक्षय ने बताया कि वह 3 चीजों पर शुरू से ही बिलीव करते आये हैं: काम, कमाई और कर्म। इसलिए उन्हें जो भी रोल ऑफर हुए उसे उन्होंने कभी ठुकराया नहीं। भले ही वह साइड रोल हो या कोई गेस्ट अपेरैंस। साथ ही उन्होंने बताया कि वह एडवांस टैक्स भरते हैं और अपनी कमाई का 10% किसी नेक काम में इन्वेस्ट करते हैं। इसके पहले इन्होने कोरोना काल में भी राशि दान की थी।