फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के शानदार अभिनय और उनके एक अरबी गाने पर किए गए डांस की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। फैंस उनकी परफॉर्मेंस के दीवाने हो गए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक दिलचस्प वाकया हुआ, जिसने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया। इस वाकये में बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो और उनका ताजा मजेदार जवाब शामिल है।
दरअसल, अक्षय खन्ना की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए फैंस पुराने वीडियो खंगाल रहे हैं। एक फैन ने X पर फराह खान की 2010 में आई फिल्म ‘तीस मार खां’ का एक क्लिप शेयर किया। इस सीन में अक्षय कुमार का किरदार एक फिल्ममेकर बनकर अक्षय खन्ना को रोल ऑफर करता है। फैन ने इस क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, ‘डायरेक्टर साहब, देश को इतना बेहतरीन एक्टर देने के लिए आपका शुक्रिया।’
अक्षय कुमार का मजेदार जवाब
अक्षय कुमार ने इस पोस्ट पर बेहद मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा:
“कभी घमंड नहीं किया भाई… कभी घमंड नहीं किया।” — अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का यह जवाब सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। फैंस ने उनके इस ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ और जमीन से जुड़े स्वभाव की जमकर तारीफ की। कमेंट सेक्शन में हंसी-मजाक का दौर शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा, ‘अक्षय भाई, यही जज्बा चाहिए, चमकते रहिए!’ वहीं, कई फैंस ने पुरानी यादें ताजा करते हुए प्रियदर्शन स्टाइल की कॉमेडी फिल्मों में दोनों अक्षय (अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना) को फिर से एक साथ देखने की मांग कर डाली।
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
दूसरी तरफ, रणवीर सिंह स्टारर और आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय खन्ना की भूमिका को काफी सराहा जा रहा है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 27 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका घरेलू कुल कलेक्शन 207.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
फिल्म को मिल रही जबरदस्त ‘माउथ पब्लिसिटी’ और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं ने इसे साल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर दिया है। अक्षय खन्ना का फिल्म में किया गया डांस, जो उनका अपना इम्प्रोवाइजेशन था, इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसी लोकप्रियता के चलते अक्षय कुमार का यह ट्वीट और भी ज्यादा प्रासंगिक और मनोरंजक बन गया है।





