Fri, Dec 26, 2025

ऑस्कर में भेजी जाएगी अक्षय कुमार की फिल्म, मेकर्स ने ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर किया बड़ा फैसला

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
ऑस्कर में भेजी जाएगी अक्षय कुमार की फिल्म, मेकर्स ने ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर किया बड़ा फैसला

Mission Raniganj : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि फ़िल्म 6 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी नज़र आईं। सत्य घटना पर आधारित इस फ़िल्म के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है।

सत्य घटना पर आधारित

दरअसल, मूवी मेकर्स ने फ़िल्म को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर में भेजने का निर्णय लिया है। बता दें कि फ़िल्म ने देश के लाखों लोगों को प्रेरित किया है, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में स्थित रानीगंज कोयला खदान की कहानी को दर्शाया है। इसमें अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाई है, जिन्होंने खदान में फंसे 65 मजदूरों का रेस्क्यू किया था।

बॉक्स ऑफिस नहीं मचा पाई धमाल

इस फ़िल्म को लेकर सभी को काफी उम्मीदें थी लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई। हालांकि, जिन लोगों ने भी फ़िल्म को देखा उन्हें यह काफी पसंद आई है जो अक्षय कुमार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, आज नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर मेकर्स ने मूवी को ऑस्कर में भेजने का निर्णय लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Entertainment (@pooja_ent)

ये लोग आएं नजर

बता दें कि फ़िल्म में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा जैसे स्टार्स नज़र आये। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म रिलीज होने के 7 दिन बाद महज़ 1.3 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई है।