Alia Bhatt Daughter Pic: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी शादी और उसके बाद बेटी को लेकर चर्चा में हैं। 6 नवंबर को रणबीर कपूर और एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के जन्म के बारे में सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी। इसके बाद से फैंस लगातार उनकी बेटी का चेहरा देखना चाह रहे हैं।
कपल ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी। लेकिन अब तक उन्होंने बेटी का चेहरा फैंस के सामने रिवील नहीं किया है। उनकी बच्ची का नाम राहा कपूर (Raha Kapoor) है जिसे देखने के लिए हर कोई बेताब नजर आ रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक छोटे बच्चे की तस्वीर शेयर की है। जिसे देखने के बाद सवालों का सिलसिला शुरू हो चुका है और फैंस के एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है।
सामने आई Alia Bhatt Daughter Pic?
इंस्टाग्राम अकाउंट से आलिया ने एक छोटी बच्ची की फोटो शेयर की है। यह बच्ची पिंक कलर की ड्रेस में बहुत ही क्यूट लग रही है। यह एक्ट्रेस की बेटी नहीं है बल्कि एक बेबी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए यह पोस्ट शेयर किया गया है।
शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा नन्हे बच्चों के लिए हाजिर है नेचर इंस्पायर्ड क्लॉथ एंड मम्मा बेबीवियर। यह प्लास्टिक फ्री होने के साथ सबसे मुलायम कपड़े से बना है और आपके नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए बहुत सेफ है।
View this post on Instagram
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
आलिया भट्ट ने जैसे ही सुंदर सी बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की इस पर फैंस के रिएक्शन आना शुरू हो गए। लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं और जानना चाहते हैं कि क्या यह उनकी बेटी राहा है। एक यूजर ने लिखा ये आपकी बेटी है क्या, वहीं दूसरे ने लिखा सब को लगा ये राहा है। एक्ट्रेस की ये पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है।