Mon, Dec 29, 2025

Alia Bhatt Look At Met Gala: आलिया भट्ट ने अपने देसी लुक से मेट गाला में बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक

Published:
Alia Bhatt Look At Met Gala: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में हिस्सा लिया। जहां पर उन्होंने अपने देसी लुक की वजह से लोगों के दिलों को जीत लिया है।
Alia Bhatt Look At Met Gala: आलिया भट्ट ने अपने देसी लुक से मेट गाला में बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक

Alia Bhatt Look At Met Gala: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने फैशन को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। कुछ ऐसा ही मेट गाला 2024 में भी हुआ, जब उन्होंने अपने देसी लुक से पूरी लाइमलाइट बटोर ली। मेट गाला में जब रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट साड़ी पहनकर एंट्री की तो सबकी निगाहें उन पर थम गई। जिसके बाद से हर कोई उनके इस ट्रेडिशनल लुक की तारीफ कर रहा है।

मेट गाला में आलिया भट्ट का देसी लुक

मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट ने अपने देसी लुक से हर किसी का दिल जीत लिया है। इस दौरान उन्होंने मिंट ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर रैंप वॉक किया। आलिया के इस देसी लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने अपने इस लुक को स्टेटमेंट जूलरी और क्लासिक हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया। वहीं आलिया के इस ट्रेडिशनल लुक की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

163 कारीगरों ने तैयार की साड़ी

आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में जो साड़ी पहनी थी उसे 163 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया था। इस साड़ी को पूरा करने में कुल 1965 घटों का समय लगा। वहीं साड़ी की बात की जाए तो इस पर बहुत ही खूबसूरत तरीके से एम्ब्रॉयडरी की गई है। फ्लोरल मोटिफ का वर्क साड़ी को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। वहीं, साड़ी में लॉन्ग ट्रेल अटैच्ड है, जो आलिया भट्ट के लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। आलिया के इस साड़ी को सब्यसाची ने डिजाइन किया है।

पहले भी बिखेर चुकी हैं जलवा

यह पहली बार नहीं है जब आलिया मेट गाला का हिस्सा बनीं है। इससे पहले भी वो इस इवेंट में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। लेकिन, इस बार के मेट गाला 2024 में आलिया के देसी लुक ने फैंस के दिलों को जीत लिया है। साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरती के साथ भारतीय संस्कृति की झलक दिखा रही हैं।