Tue, Dec 30, 2025

ब्रह्मास्त्र की सफलता से Alia Bhatt के चहरे पर दिखी खुशी, पैपराजी से इस बात के लिए मांगी माफी

Written by:Ayushi Jain
Published:
ब्रह्मास्त्र की सफलता से Alia Bhatt के चहरे पर दिखी खुशी, पैपराजी से इस बात के लिए मांगी माफी

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड (Bollywood) की जानी मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं 9 सितंबर 2022 के दिन देशभर के सभी सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज हुई है। अभी इस फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ तीन ही दिन हुए हैं।

ऐसे में सिर्फ 3 दिन में इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। जिसके चलते ऐसे इस फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स के बीच खुशी की लहर है। इतना ही नहीं हाल ही में पैपराजी द्वारा आलिया भट्ट को भी स्पॉट किया गया। ऐसे में उनके चेहरे पर फिल्म की सफलता की खुशी अलग ही झलक रही थी। वहीं एक्ट्रेस की स्माइल भी इतनी प्यारी की देखते ही देखते आलिया भट्ट का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

Must Read : लाखों कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, सैलरी में आएगा उछाल, खाते में आएंगे 95680 रुपए, जाने ताजा अपडेट

आपको बता दे, आलिया और रणबीर पहली बार एक ही फिल्म में साथ काम करते हुए नजर आए है। किसी को ये फिल्म अच्छी लगी तो किसी को इस फिल्म में वीएफएक्स काफी खतरनाक लगा। लेकिन उसके बाद भी इस फिल्म को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस फिल्म की खुशी सितारों में अलग ही झलक रही है। बात करें आलिया भट्ट की तो जब करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से आलिया भट्ट को पैपराजी द्वारा जाते हुए देखा गया तो आलिया भट्ट ने एक बड़ी सी स्माइल सभी को दी। उनकी स्माइल सभी को बेहद क्यूट लगी।

ये भी पढ़ें – शिक्षकों-कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, पुरानी पेंशन,अनुकंपा नियुक्ति और क्रमोन्नति की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

वैसे तो इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा छाए हुए है। लगातार उनके फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। अभी आलिया का वीडियो भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है आलिया भट्ट ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है। एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो अलग ही देखने को मिला। वहीं एक्ट्रेस बेहद ही क्यूट लगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इतना ही नहीं आलिया ने पैपराजी से माफी भी मांगी क्योंकि वह कार से निकल कर उस जगह पैदल नहीं चल सकती थी। इसलिए एक्ट्रेस ने कार से बैठ कर ही सभी से इंटरेक्शन किया। जैसा कि आप सभी जानते हैं बीते कई दिनों से एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त चल रहे थे। लगातार वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लगातार उनके फोटो और वीडियो वायरल हो रहे थे।

Must Read : शिक्षकों-कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, पुरानी पेंशन,अनुकंपा नियुक्ति और क्रमोन्नति की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

वहीं अब फिल्म के रिलीज होने के बाद भी यह सिलसिला लगातार जारी है। अभी भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। फिल्म की सक्सेस के बाद सितारों में खुशी की लहर देखने को मिली है। वहीं मेकर्स भी इस फिल्म के कलेक्शन को देखकर काफी ज्यादा खुश है। अभी तो यह कलेक्शन और ज्यादा बढ़ सकता है, क्योंकि 16 सितंबर के दिन देश भर के 4000 से ज्यादा सिनेमाघरों में इस फिल्म को मात्र 75 रुपए में देखा जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म का कलेक्शन कई करोड़ तक आगे बढ़ सकता है।