MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

बॉलीवुड में धमाका करने की तैयारी में अल्लू अर्जुन, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
लोगों को ऐसा लग रहा है कि यह "शक्तिमान" हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। चलिए, आज के आर्टिकल में हम आपको एक्टर के आगामी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
बॉलीवुड में धमाका करने की तैयारी में अल्लू अर्जुन, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ!

भारतीय साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन “पुष्पा” फिल्म से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुके हैं। उनका डायलॉग “झुकेगा नहीं साला” ने एक अलग ही ट्रेंड को जनरेट किया है। फैंस हमेशा उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड रहते हैं। “पुष्पा 2” की सफलता के बाद अभिनेता ने बॉलीवुड के कई पॉपुलर डायरेक्टर्स से मुलाकात की थी, जिस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है।

लोगों को ऐसा लग रहा है कि यह “शक्तिमान” हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। चलिए, आज के आर्टिकल में हम आपको एक्टर के आगामी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

बेसिल जोसेफ से मुलाकात

अल्लू अर्जुन फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हैं। वहीं अब एक्टर बेसिल जोसेफ के साथ नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। फिलहाल उन्होंने फिल्म को आधिकारिक तौर पर साइन नहीं किया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

प्रोजेक्ट का नाम नहीं आया सामने

बता दें कि यह फिल्म “शक्तिमान” नहीं बल्कि कोई और प्रोजेक्ट है। हाल ही में अल्लू अर्जुन त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित फिल्म से बाहर होने की वजह से सुर्खियों में आए थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साउथ इंडस्ट्री के स्टाइलिश एक्टर ने खुद को प्रोजेक्ट से दूर कर लिया था क्योंकि वह अपनी अपकमिंग फिल्म के शेड्यूल में बिजी थे। इसी कारण उस फिल्म में एक्टर की जगह जूनियर एनटीआर को ले लिया गया। वहीं, अल्लू अर्जुन और संदीप रेड्डी वांगा भी एक फिल्म पर काम कर रहे हैं।