Allu Arjun Lifestyle News: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन वैसे तो कहीं फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वह उनकी फिल्म पुष्पा द राइज के बाद आए थे जिसमें उन्होंने अपने बेहतरीन किरदार से दर्शकों को दीवाना बना दिया था।
अब एक बार फिर वह अपनी इसी फिल्म के सीक्वल यानी पुष्पा द रूल को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। कल एक्टर का जन्मदिन है और ठीक उसके 1 दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में दिखाई गई फिल्म की कहानी की झलक फैंस की एक्साइटमेंट को सांतवें आसमान पर पहुंचा चुकी है।
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी उनके चाहने वाले मौजूद हैं। वह साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के भांजे हैं और इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान रखते हैं। उनकी लाइफस्टाइल भी काफी लग्जरियस है और आज हम आपको उनके जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं।
View this post on Instagram
ऐसी है Allu Arjun lifestyle
अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और हैदराबाद में उनका घर मौजूद है जो बहुत ही आलीशान है। एक्टर के इस बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए है और उन्होंने इसे फेमस इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हामिद से बनवाया था। इस घर के अलावा उनका एक ऑफिस भी है, इसी के साथ वह एक नाइट क्लब के भी मालिक हैं।
View this post on Instagram
7 करोड़ की वैनिटी वैन
साल 2019 में अल्लू अर्जुन ने एक वैनिटी वैन खरीदी थी जो बाहर से जितनी खूबसूरत दिखती है अंदर से भी उतनी ही आलीशान है। एक्टर ने अपनी इस गाड़ी का नाम फॉल्कन रखा है।
अंदर से इसे जिस तरह से आलीशान रूप में तैयार किया गया है उसे देखकर किसी की भी आंखें फटी रह सकती है। कई सारे फीचर्स से लैस यह वैन काफी स्पेशियस है और इसमें हाईटेक एलईडी लाइट लगाई गई हैं ताकि रोशनी की बिल्कुल भी कमी महसूस ना हो।
View this post on Instagram
अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ
एक्टर जितनी ज्यादा लग्जरियस लाइफ जीते हैं उनकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा है। उनका नाम साउथ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकारों की लिस्ट में शामिल है। करोड़ों की गाड़ियां, आलीशान घर और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के साथ वह किसी प्रिंस की तरह अपनी जिंदगी बिताते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की सालाना कमाई 32 करोड़ से ज्यादा की है जबकि उनकी नेटवर्थ 350 करोड़ रुपए के करीब है। फिल्म के लिए वह 15 करोड़ तक चार्ज करते हैं और वैकुंठपुरमल्लो जैसी फिल्म के लिए उन्होंने 25 करोड चार्ज किए थे। फिल्मों के अलावा एड और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह तीन करोड़ चार्ज करते हैं।
View this post on Instagram
एक्टर का कार कलेक्शन
अल्लू अर्जुन का 100 करोड रुपए का बंगला आलीशान लग्जरी कारों से सजा हुआ है। उनके पास ढाई करोड़ रुपए की रेंज रोवर से लेकर 7 करोड़ की वैनिटी वैन और ऑडी A7, जगुआर एक्सजे एल समेत 80 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स 5 भी है।
इस तरह से इतने आलीशान घर, कार और ढेर सारी कमाई के साथ वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ लग्जरी जिंदगी जीते हैं। उनकी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 का शानदार टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। अपने जन्मदिन के एक दिन पहले फैंस को सरप्राइस देकर उन्होंने हैरान कर दिया है। वीडियो देखने के बाद फैंस से काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
View this post on Instagram