मैं ठीक हूं.. जेल से रिहा होने के बाद बोले अल्लू अर्जुन, कहा “मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक, करूंगा सहयोग”

पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बीते दिन गिरफ्तार किया गया था। आज सुबह वो जेल से बाहर आ गए हैं और उन्होंने हर तरह से कानून का पालन करने की बात कही है।

Diksha Bhanupriy
Published on -
Allu Arjun

Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक तरफ जहां अपनी फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। दूसरी तरफ इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में हुई महिला की मौत की भी काफी चर्चा हुई थी। ये मामला तब और भी चर्चा में आ गया जब बीते दिन एक्टर को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

13 दिसंबर को अल्लू को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें सीधा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एक्टर को चंचलगुडा जेल भेजा गया था, जहां से उन्हें 50 हजार के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत भी मिल गई थी। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें रात जेल में गुजारनी पड़ी। अब शनिवार सुबह वो जेल से बाहर आ गए हैं।

जेल से बाहर आए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)

जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन को जमानत तो मिल गई थी लेकिन अथॉरिटीज का कहना है कि जमानत के कागजात समय पर नहीं आए थे। जिस वजह से एक्टर को जेल में रहना पड़ा। शनिवार सुबह एक्टर जेल से बाहर आ गए हैं और इसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्टर ने कहा “मैं सभी लोगों को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं। चिंता करने की कोई बात नहीं है मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं और मैं हर तरह से सहयोग करूंगा। मैं परिवार के प्रति एक बार फिर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी।” एक्टर ने यह भी कहा कि “इतने सालों में पहली बार मैंने इस तरह की स्थिति का सामना किया है। पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। मैं पीड़ित परिवार के लिए हर संभव मदद करने को तैयार हूं। किसी व्यक्ति की मौत का हर्जाना तो नहीं भरा जा सकता लेकिन मुझसे जो हो सकेगा मैं परिवार के लिए जरूर करूंगा।”

एक्शन पर सितारों का रिएक्शन

उधर जब अल्लू अर्जुन को महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया। तब फैंस के साथ सितारों ने भी इस पर जमकर रिएक्शन दिया। रश्मिका मंदाना जो ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली के किरदार में नजर आई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम से रिएक्शन देते हुए कहा कि “मुझे यकीन नहीं हो रहा। यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह बहुत निराशाजनक है कि हर चीज के लिए एक ही इंसान को दोषी ठहराया जा रहा है।”

कंगना रनौत ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि “मैं अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी सपोर्टर और हूं और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।” उन्होंने कहा कि “उन्हें जमानत मिल गई लेकिन सिर्फ इसलिए कि हम हाई प्रोफाइल इंसान हैं। लोगों की जान बहुत कीमती है मुझे लगता है कि पुष्पा 2 की टीम उसे घटना के समय मौजूद थी और हर किसी को जवाबदेह होना चाहिए।”

वरुण धवन ने भी इस मामले पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि “मेरी इच्छा है कि सरकारी अधिकारी और मीडिया जिस उत्साह के साथ सिनेमा से जुड़े लोगों की खबरें दिखाते हैं। वैसा उत्साह आम नागरिकों के लिए भी होना चाहिए। अगर ऐसा होता तो हम बेहतर समाज में रहते।” एक्टर ने आगे कहा कि “सुरक्षा प्रोटोकॉल कुछ ऐसा नहीं है जिसे एक्टर खुद पर ले सकता है। हम अपने आसपास के लोगों को बता सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “जो घटना हुई वह दर्दनाक है लेकिन किसी एक व्यक्ति को इसके लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता।”

क्या एक्शन लेंगे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को ही जमानत मिल गई थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया। यह सब कुछ जमानत के कागजात देर से पहुंचने के कारण हुआ। इस मामले में एक्टर के वकील अशोक रेड्डी का कहना था कि हम लीगल एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि “आपको सरकार और डिपार्टमेंट से पूछना होगा कि उन्होंने अल्लू को रिहा क्यों नहीं किया। उच्च न्यायालय का आदेश बहुत ही स्पष्ट है कि जैसे ही जेल अधिकारी को आदेश प्राप्त होता है, वैसे ही कैदी को रिहा कर देना चाहिए। स्पष्ट आदेश के बावजूद भी उन्हें रिहा नहीं किया गया तो अब उन्हें जवाब देना होगा। ये अवैध हिरासत है और हम कानूनी कदम उठाएंगे।” हालांकि लीगल एक्शन के बारे में एक्टर ने कुछ भी नहीं कहा है और वह हर तरह का सहयोग करने की बात करते हुए नजर आए।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News