PUSHPA 2: जब से लोगों ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ देखी है, तब से ही लोगों को उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का इंतजार था और जैसे ही इस फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आई, तो फैंस का जोश और उत्साह देखने लायक रहा।
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर फैंस और क्रिटिक्स के रिव्यू आने लगे हैं, जिनमें फिल्म की जोरदार तारीफ हो रही है। एक बार फिर अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा राज’ बनकर बड़े पर्दे पर तहलका मचा दिया है।
4 दिसंबर को हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
अपनी रिलीज डेट से पहले, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पहुंचे। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
भीड़ में 3 घायल
आपको बता दें, स्क्रीनिंग के दौरान एक दर्दनाक घटना घटी। बुधवार रात जब अल्लू अर्जुन थिएटर में पहुंचे तो फैंस की भारी भीड़ उन्हें देखने के लिए बेताब हो उठी। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई की धक्का मुक्की होने लगी और कई लोग गिर पड़े, जिसके कारण तीन लोग घायल हो गए, वहीं एक महिला की मौत हो गई। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा।
अल्लू अर्जुन को एक नजर देखने के लिए बेकाबू हुए फैंस
हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ ने हालात को और भी गंभीर बना दिया। जब स्क्रीनिंग से पहले भारी भीड़ थिएटर के गेट की तरफ बढ़ी तो, अफरा-तफरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। अल्लू अर्जुन को एक नजर देखने के लिए फैंस इतने बेकाबू हो गए कि जैसे ही अभिनेता वहां पहुंचे तो लोग प्रवेश द्वार की और दौड़ पड़े। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया, लेकिन इस दौरान कई लोग घायल हो गए, जिससे स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई।
आपको बता दें, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के रिलीज होने से पहले ही प्री थीएट्रिकल कलेक्शन में 1000 करोड़ का आंकड़ा यह फिल्म पार कर चुकी है। फिल्म डिजिटल अधिकार OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने हासिल किए हैं, जो तेलुगू, तमिल, कन्नड़,मलयालम और हिंदी में स्ट्रीम होगी। अब फैंस यह जानने के लिए बेताब है, कि आखिर यह फिल्म OTT पर कब रिलीज होगी।