Amitabh-Jaya Anniversary: 50वीं सालगिरह मना रहे अमिताभ और जया बच्चन, इन वजहों से की थी गुपचुप शादी
आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Amitabh-Jaya Anniversary) के शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं। जानिए कुछ खास बातें...
Amitabh-Jaya Anniversary : अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज अपने विवाह की 50वीं सालगिरह (Golden Wedding anniversary) मना रहे हैं। यह उनके लिए बहुत ही खास दिन है। इन 50 वर्षों में उन्होंने अपने रिश्ते को महानता, विश्वास और समर्पण से निभाया है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड में बहुत हिट और प्रमुख रही है। यह जोड़ी पांच दशकों से लंबे समय से साथ है और इनकी प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प है। इन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई है। तो चलिए आज हम दोनों के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताते हैं…
3 जून 1973 को हुई थी शादी
संबंधित खबरें -
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को मुंबई में हुई थी। यह बॉलीवुड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और प्रमुख शादी मानी जाती है लेकिन उस समय अमिताभ बच्चन करीब स्टारडम की ऊचाईयों पर थे जबकि जया बच्चन एक सफल अभिनेत्री थी। हालांकि, उनकी शादी से पहले जया के पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे।
पिता शादी ने थे नाखुश
जया बच्चन ने अपने पॉडकास्ट शो में बताया कि जब उन्होंने अमिताभ बच्चन ने उनसे जल्दी शादी के बारे में बात की थी तो उन्होंने कहा कि उन्हें उनके माता-पिता से इस बारे में बात करनी होगी। उन्होंने अपने पिता को बुलाया और उनसे इस विषय पर बातचीत की। जया के पिता जिन्हें जल्दी शादी की विचारधारा से खुश नहीं थे। वे चाहते थे कि उनकी बेटियों की शादी बाद में हो, जब उनकी करियर और व्यक्तिगत जीवन की स्थिति सुधार जाए।
पिता ने कही थी ये बातें
आगे जया ने बताया कि जैसे ही उनके पिता ने शादी का प्रस्ताव सुना तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बेटियों को इस दुनिया में सिर्फ खुद को शिक्षित करने के लिए नहीं लाया है। वो चाहते हैं कि वो सभी अपने जीवन में कुछ महत्वपूर्ण कार्य करें न कि सिर्फ शादी करें, घर बसाएं और बच्चे पैदा करें। साथ ही, उनके पिता ने उन्हें प्रेरित किया था कि वे अपनी स्वतंत्रता और स्वाधीनता के साथ अपने इच्छित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयास करें।
इस तरह अमिताभ ने मनाया
जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनके पिता को मनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। जया ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनके पिता ने उन्हें शादी के लिए बड़ी शादी करने की सलाह दी तो अमिताभ ने उन्हें कहा था कि उन्हें ज्यादा बड़ी शादी की जरूरत नहीं है। वे चाहते हैं कि उनके पिता उनकी शादी में शामिल हों क्योंकि उनके पिता अभी जीवित हैं और वह चाहते हैं कि वे उनके शादी समारोह में शामिल हों।