अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक के तौर पर प्रसिद्ध हैं। उन्हें पहचानने के लिए उनका नाम ही काफी है। इसी तरह से माधुरी दीक्षित भी इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर हैं और किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दोनों ही सितारों ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्में आने से पहले ही उनके नाम से मशहूर हो जाया करती थी।
आज भी यह दोनों सितारे इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। दर्शकों ने इन्हें बहुत सी फिल्म में काम करते तो देखा है लेकिन ये कभी एक साथ पर्दे पर नजर नहीं आए। इन्हें केवल बड़े मियां छोटे मियां के गाने में डांस करते हुए देखा गया था। आज हम आपको इन दोनों सितारों की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें मेकर्स ने बनाने की कोशिश तो की लेकिन किसी ने किसी वजह से यह दर्शकों तक नहीं पहुंच सकी।

अमिताभ और माधुरी की अधूरी फिल्में (Amitabh Bachchan )
अमिताभ और माधुरी के साथ डायरेक्टर जेपी दत्ता ने ‘बंधुआ’ नामक फिल्म बनाने की कोशिश की थी। दोनों कलाकार लीड कैरेक्टर में थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह नहीं बन पाई। इसी तरह से रितुपर्णो घोष ने भी एक फिल्म बनाने के बारे में सोचा था जो जमीन पर नहीं उतारी जा सकी। बताया जाता है कि इस फिल्म में अमिताभ को सत्यजीत रे की भूमिका में दिखाया जाने वाला था। इसी तरह से 2004 में सोमनाथ सेन ने एक कॉमेडी फिल्म बनाने की सोची थी लेकिन ऑडियंस तक पहुंची ही नहीं सकी।
शूटिंग के बाद में नहीं बन सकी फिल्म
माधुरी दीक्षित ने खुद इस बारे में बिग बॉस की मंच से बताया था कि उन्होंने अमिताभ के साथ ‘शनाख्त’ नाम की एक फिल्म में काम किया था। एक्ट्रेस के मुताबिक डायरेक्टर टीनू आनंद की इस फिल्म के लिए उन्होंने बिग बी के साथ डेढ़ घंटे की शूटिंग भी पूरी कर ली थी। हालांकि, कुछ परेशानियां आई और इस फिल्म को बंद करना पड़ा। इस तरह से एक या दो नहीं बल्कि तीन से चार फिल्मों में बॉलीवुड मेकर्स ने अमिताभ और माधुरी की जोड़ी बनाने के बारे में तो सोचा लेकिन यह कभी पर्दे पर साथ नजर नहीं आ सके।