Tue, Dec 23, 2025

धर्मेंद्र की ठुकराई फिल्म से सुपरस्टार बने अमिताभ बच्चन, ब्लॉकबस्टर से मेकर्स ने छापे करोड़ों रुपए

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
इंडस्ट्री के हीमेन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र को अमिताभ से पहले जंजीर फिल्म ऑफर की गई थी। एक्टर ने इसे ठुकरा दिया और बिग बी रातों-रात सुपरस्टार बन गए।
धर्मेंद्र की ठुकराई फिल्म से सुपरस्टार बने अमिताभ बच्चन, ब्लॉकबस्टर से मेकर्स ने छापे करोड़ों रुपए

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई फिल्में हुई है जिन्होंने सितारों को रातों-रात सुपरस्टार बनने का काम किया है। कुछ फिल्में तो ऐसे भी हुई है जिन्हें करने के बाद वह सितारे भी सबके चहेते बन गए जिन्हें कोई नहीं जानता था। धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इन दोनों की दोस्ती भी कमाल की रही है जो ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह देखने को मिली है।

जब इन्होंने साथ में शोले फिल्म की थी तब जबरदस्त बॉन्डिंग सामने आई थी। इनकी इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनने के पीछे कहीं ना कहीं धर्मेंद्र का हाथ है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हीं की ठुकराई गई फिल्म करने के बाद बिग बी रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे।

जंजीर से सुपरस्टार बने अमित (Amitabh Bachchan)

1973 में शानदार फिल्म ‘जंजीर’ आई थी। जावेद अख्तर ने पहले हीमेन से इस फिल्म को करने की बात की थी लेकिन एक्टर ने इसके लिए मना कर दिया था। इसके बाद लास्ट ऑप्शन बिग बी थे जिन्होंने इस फिल्म को करने से हां किया था। इस तरह से उन्हें यह फिल्म मिली और वह रातों-रात पॉपुलर हो गए।

धर्मेंद्र ने क्यों कि थी रिजेक्ट

जावेद अख्तर की इस फिल्म को धर्मेंद्र ने आखिरकार क्यों रिजेक्ट किया यह सवाल आप सभी के दिमाग में आ रहा होगा। आपको बता दें कि इसके पीछे एक इमोशनल एंगल जुड़ा हुआ है। दरअसल, एक्टर ने इस फिल्म को करने से माना इसलिए कर दिया था क्योंकि जब यह फिल्म उन्हें ऑफर की गई तो उनकी कजिन सिस्टर ने उनसे यह बोल दिया था कि “आपको मेरी कसम है अगर आपने यह फिल्म की तो आप मेरी डेड बॉडी देखोगे।” बस यही कारण था कि धर्मेंद्र ने प्रकाश मेहरा को फिल्म करने से मना कर दिया।

बॉबी ने बताई थी वजह

‘जंजीर’ को रिजेक्ट करने के पीछे की है इमोशनल कहानी खुद बॉबी देओल ने शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पिता हमेशा से ही लोगों की मदद किया करते थे। अगर किसी रिलेटिव को फाइनेंशियल प्रोबलम होती थी तो वह कभी मना नहीं करते थे। उन्हें में से एक रिलेटिव के कहने पर उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था।

सुपरहिट बनी फिल्म

2 घंटा 25 मिनट की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को पुलिस वाले के किरदार में देखा गया था। इस फिल्म ने उनकी किस्मत को पलटने का काम किया और वह अमिताभ से महानायक बनने के सफर पर निकल पड़े। बताया जाता है कि इसे बनाने में 90 लाख रुपए लगाए गए थे लेकिन इसने 17.46 करोड़ का बिजनेस किया था।