Amitabh Bachchan : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कई दशकों से सभी के दिलों में राज कर रहे हैं। करियर के दौरान उन्होंने एक-से-बढ़कर-एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिनके डायलॉग और गीत काफी ज्यादा फेमस हुए, जो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं। जिनमें दीवार फिल्म के डायलॉग भी शामिल है, जो कि साल 1975 में रिलीज हुई थी। आज इसे क्लासिक फिल्म माना जाता है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार में उनके द्वारा बोले गए डायलॉग आज भी दमदार है। इसे आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं।
यश चोपड़ा ने किया डायरेक्ट
दीवार फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और इसके लेखक सलीम-जावेद की जोड़ी थी। हिंदी फिल्म सिनेमा की यह सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में गिनी जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, निरुपा रॉय, परवीन बॉबी, नीतू सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म अमिताभ बच्चन ने यंग एंग्री यंग मैन का किरदार निभाया था। इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी मिल चुका है।
बड़े पर्दे पर मचाया धमाल
इससे एक जुड़ा किस्सा आज हम आपको बताने वाले हैं, जिसे जावेद साहब ने भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि यह फिल्म 50 सप्ताह तक चलेगी और यह बात सच भी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म दीवार ने 100 हफ्तों से भी ज्यादा समय तक बड़े पर्दे पर धमाल मचाया।
इस अभिनेता को करना चाहते थे कास्ट
हालांकि, पहले निर्माता गुलशन राय इस फिल्म में राजेश खन्ना को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन सलीम जावेद इसके लिए राजी नहीं हुए, तब यह मूवी अमिताभ बच्चन की झोली में जा गिरी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन द्वारा बोले गए डायलॉग ‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता’, ‘मेरे पास मां है’ खूब ज्यादा फेमस हुआ।