Sooryavansham : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की ऐसी कई सारी फिल्में हैं जिन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म है सूर्यवंशम। इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। ये फिल्म लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं। अक्सर टीवी चैनल्स पर ये फिल्म कई बार देखने को मिल जाती हैं।
कई लोगों ने तो बार-बार इस फिल्म को टीवी पर दिखाने के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करवा दी लेकिन उसके बावजूद भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म ने लोगों के सिर्फ दिलों में ही नहीं बल्कि दिमाग में भी एक अलग छाप बना रखी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म की शूटिंग किस हवेली में हुई हैं? चलिए जानते हैं कहा हुई है इस फिल्म की शूटिंग और वह हवेली किसकी हैं –
इस हवेली में हुई थी Sooryavansham की शूटिंग –
बनासकांठा जिले में स्थित बलराम पैलेस/महल एक ऐसी जगह है जहां कई फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग हो चुकी हैं। इसी महल में मेगा फिल्म सूर्यवंशम की शूटिंग हुई थी। बता दे, बलराम महल का इतिहास आज भी जाना जाता हैं। यहां दूर दूर से लोग इस महल को देखने और इसके इतिहास को जानने के लिए आते हैं। इस महल में नवाब शासन रहा है।
नवाब साहब ने शांतिपूर्ण वातावरण में अपना समय बिताने के लिए इस महल का निर्माण करवाया था। ये महल पालनपुर से 14 कि.मी. दूर है। इस महल में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है। इस महल में महदेव का भी मंदिर है। इस महल का वातावरण काफी शांत हैं। तल्ले मोहम्मद खान नवाब साहब को शोर शराबा पसंद नहीं था इसलिए इस शांत जगह पर उन्होंने इस महल को बनवा कर तैयार करवाया।
ये जगह 13 हेक्टर जमीन पर बनी हुई है। 1922 से 1936 तक इस जगह को बनवाया गया। बलराम पैलेस 100 साल पुराना है। अब इस पैलेस को उद्योगपति हर्षदभाई मेहता ने खरीदा है। खूब खर्च करके उन्होंने इस महल को आलीशान महल में तब्दील कर दिया। अब यहां कई फिल्मों की शूटिंग होती हैं। इस महल में कुल 34 कमरे हैं। इस महल को सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज होटल के रूप में चार पुरस्कार मिल चुके हैं।
इन फिल्मों और धारावाहिकों हो चुकी हैं शूटिंग –
सूर्यवंशनम, दिल है तुम्हारा, अ न्यू लव स्टोरी, मोदी साहब के सीएम और पीएमकी वेब सीरीज, कंगन सीरियल, साथिया, आमिर, भोजपुरी फिल्म की यहां शूटिंग हो चुकी हैं।
सबसे लंबी शूटिंग इस महल में सूर्यवंशनम की हुई। एक महीने तक शूटिंग होने की वजह से यहां ही अमिताभ बच्चन का घर बनाया गया था। फिल्म किस शूटिंग की वजह से ये महल और ज्यादा फेमस हो गया। यहां अब विदेशी लोग भी घूमने के लिए और रहने के लिए आते हैं।
इन सुविधाओं से लेस हैं महल –
बच्चों के लिए गेम्स, इंडोर आउटडोर गेम्स, ओपन थिएटर, केम्प फायर, देसी मसाज, स्विमिंग पूल, हेल्थ क्लब, वॉलीबॉल, ट्रेकिंग, बैडमिंटन, साइकिलिंग जैसी सुविधा इस महल में उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अलावा यहां लोग घुड़सवारी, जंगल सफारी, कैमलकैट जैसी चीज़ें भी कर सकते हैं। यहां खाने के लिए शाकाहारी भोजन मिलता है। इस वजह से ये महल और ज्यादा प्रसिद्ध है।