बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग के जरिए दशकों से दर्शकों के दिल पर राज कर रखा है। इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार है जो अपने हर किरदार को इतनी बखूबी से पर्दे पर उतरते हैं कि देखने वाला किरदार में डूब जाता है। अपने इतने लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया।
अमिताभ बच्चन को करियर की शुरुआती दिनों में कई खूबसूरत अदाकारा के साथ रोमांस करते हुए देखा गया। कुछ ऐक्ट्रेस के साथ उनका नाम भी जुड़ा लेकिन शुरुआती दौर में वह कभी भी किसिंग सीन करते हुए नहीं देखे गए। जब उन्होंने अपना पहला किसिंग सीन दिया तब एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी हैरान कर देने वाली थी। दरअसल, जिस एक्ट्रेस को उन्होंने पहली बार ऑन स्क्रीन किस किया था। वो उनसे उम्र में 36 साल छोटी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी साबित हुई थी। चलिए आज आपको इस फिल्म और एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं।

Amitabh Bachchan का किसिंग सीन
शहंशाह की जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं वह ‘ब्लैक’ है। जिसमें रानी मुखर्जी को लीड कैरेक्टर में देखा गया था। इसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी जो देख, सुन नहीं सकती। अंधेरे से भरी हुई इस लड़की की जिंदगी में एक टीचर की एंट्री होती है। यह टीचर उस लड़की को बिना देखे-सुने सब कुछ समझना सिखाता है। जब लड़की टीचर से पूछती है कि किस का एहसास कैसा होता है, तब वो उसे किस करता है। ये टीचर कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं, जिनकी याददाश्त इस सीन के बाद खो जाती है।
उम्र में था 36 साल का फासला
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी को कई फिल्मों में एक साथ काम करते हुए देखा गया है। जब इन दोनों कलाकारों ने यह फिल्म की थी तब दोनों की उम्र में 36 साल का फासला था। इस समय बिग बी 63 और रानी मुखर्जी 27 साल की थी।
फिल्म ने जीते कई अवॉर्ड
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई तो नहीं की लेकिन इसकी कुल कमाई 40.18 करोड़ रुपए थे। कमाई के मामले में यह भले ही एवरेज रही लेकिन अवॉर्ड्स जीतने के मामले में इसने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसने अलग-अलग कैटेगरी में 57 अवॉर्ड्स हासिल किए थे।
बनाया गया है रीमेक
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ‘ब्लैक’ संजय लीला भंसाली की उन फिल्मों में से एक है, जिसका तुर्की में रीमेक बनाया गया है। तुर्की में इसे ‘बेनिम दुनियामे’ के नाम से फिल्म मेकर उगुर यूसेल ने बनाया है।