KBC के सेट पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, हाथ जोड़कर फैंस का किया शुक्रिया अदा

लोगों को KBC के प्लेटफार्म पर वह मौका दिया जाता है, जहां वह अपनी बुद्धि और ज्ञान का उपयोग करके रुपए जीत सकते हैं। यहां से लोगों की जिंदगी में नया मोड़ आता है।

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) लगातार 25 सालों से टेलीकास्ट किया जा रहा है। यह रियलिटी क्विज गेम शो है। जिसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं। यह एक ऐसा मंच है, जहां लोग अपनी टैलेंट और प्रतिभा को दिखाते हैं। जिनकी बदौलत लाखों करोड़ों रुपए जीते हैं। लोगों को इस प्लेटफार्म पर वह मौका दिया जाता है, जहां वह अपनी बुद्धि और ज्ञान का उपयोग करके रुपए जीत सकते हैं। यहां से लोगों की जिंदगी में नया मोड़ आता है। लोग लगातार यहां तक पहुंचाने के लिए प्रयास जारी रखते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बी ने केबीसी को अलविदा कह दिया है। इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जा चुका है। इस दौरान दर्शकों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली।

फैंस का किया शुक्रिया

अमिताभ बच्चन ने बताया कि हर दौर की शुरुआत में वह सोचते हैं कि लोगों की आंखों में उन्हें इतने साल बाद भी क्या उतना ही प्यार देखने को मिलेगा, लेकिन दूर के अंत में ऐसा एहसास होता है कि मंच से उन्हें उम्मीद से ज्यादा ही मिला है। उनकी यह चाहत है कि यह उम्मीद हमेशा बनी रहे। साथ ही उन्होंने हाथ जोड़कर फैंस का शुक्रिया अदा किया। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने फंसे अगले दौर में मिलने का वादा भी किया और लोगों से यह अपील की कि वह अपने सपनों को इसी तरह जिंदा रखें।

एक्टिंग के हैं कायल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अमिताभ बच्चन के रिप्लेसमेंट की खबरे के बीच उनका अगले दौर में वापस मिलने का वादा फैंस को खुश कर गया है। लोग उनकी एक्टिंग के कायल है। उनके होस्ट करने का तरीका काफी अलग है, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News