कौन बनेगा करोड़पति (KBC) लगातार 25 सालों से टेलीकास्ट किया जा रहा है। यह रियलिटी क्विज गेम शो है। जिसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं। यह एक ऐसा मंच है, जहां लोग अपनी टैलेंट और प्रतिभा को दिखाते हैं। जिनकी बदौलत लाखों करोड़ों रुपए जीते हैं। लोगों को इस प्लेटफार्म पर वह मौका दिया जाता है, जहां वह अपनी बुद्धि और ज्ञान का उपयोग करके रुपए जीत सकते हैं। यहां से लोगों की जिंदगी में नया मोड़ आता है। लोग लगातार यहां तक पहुंचाने के लिए प्रयास जारी रखते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बी ने केबीसी को अलविदा कह दिया है। इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जा चुका है। इस दौरान दर्शकों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली।

फैंस का किया शुक्रिया
अमिताभ बच्चन ने बताया कि हर दौर की शुरुआत में वह सोचते हैं कि लोगों की आंखों में उन्हें इतने साल बाद भी क्या उतना ही प्यार देखने को मिलेगा, लेकिन दूर के अंत में ऐसा एहसास होता है कि मंच से उन्हें उम्मीद से ज्यादा ही मिला है। उनकी यह चाहत है कि यह उम्मीद हमेशा बनी रहे। साथ ही उन्होंने हाथ जोड़कर फैंस का शुक्रिया अदा किया। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने फंसे अगले दौर में मिलने का वादा भी किया और लोगों से यह अपील की कि वह अपने सपनों को इसी तरह जिंदा रखें।
View this post on Instagram
एक्टिंग के हैं कायल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अमिताभ बच्चन के रिप्लेसमेंट की खबरे के बीच उनका अगले दौर में वापस मिलने का वादा फैंस को खुश कर गया है। लोग उनकी एक्टिंग के कायल है। उनके होस्ट करने का तरीका काफी अलग है, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है।