अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे सीनियर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन फिल्मों के अलावा भी उनकी इनकम के कई और बड़े स्त्रोत हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो बिजनेस, टीवी, विज्ञापन, और डिजिटल इन्वेस्टमेंट से भी जबरदस्त कमाई करते हैं। उनकी कंपनी AB Corp फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी है, तो वहीं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से भी उन्हें शानदार फीस मिलती है। यही वजह है कि आज भी उनकी फाइनेंशियल ग्रोथ लगातार बनी हुई है।
दरअसल अमिताभ बच्चन विज्ञापन की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम हैं। कई दिग्गज कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर रह चुके बिग बी एक विज्ञापन के लिए करीब 5 से 8 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। उन्होंने बैंक, हेल्थकेयर, पॉलिसी, ट्रैवल और FMCG से जुड़ी दर्जनों कंपनियों के लिए एड किए हैं। इसके अलावा टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से उनकी फीस भी काफी मोटी बताई जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो KBC के एक सीजन से ही उन्हें करीब 40-50 करोड़ रुपये की कमाई होती है। अमिताभ बच्चन ने 1995 में AB Corp Ltd. नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी। इस बैनर के तले ‘पा’, ‘सरकार 3’ और ‘घूमर’ जैसी फिल्में बनी हैं। इसके अलावा वे बड़े इवेंट्स और शो मैनेजमेंट में भी सक्रिय रहते हैं।

निवेश और रियल एस्टेट से भी होती है कमाई
बता दें कि बिग बी ने सिर्फ कैमरे के सामने ही नहीं, बल्कि इन्वेस्टमेंट की दुनिया में भी खुद को साबित किया है। उन्होंने साल 2013 में जस्ट डायल में 10% हिस्सेदारी खरीदी थी। साथ ही, उन्होंने कई स्टार्टअप्स और कंपनियों में पैसा लगाया है। इन निवेशों से उन्हें लगातार रिटर्न मिलता है। रियल एस्टेट पोर्टफोलियो की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में 5 बंगलों के अलावा कई कमर्शियल प्रॉपर्टीज भी हैं। इनमें से कुछ प्रॉपर्टी किराए पर भी दी गई हैं, जिससे उनकी मासिक आय में अच्छा योगदान होता है। NFT यानी नॉन-फंजिबल टोकन के जरिए भी अमिताभ बच्चन ने एक नई डिजिटल कमाई का रास्ता खोला। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके NFT कलेक्शन की नीलामी से उन्हें करीब 7.18 करोड़ रुपये की इनकम हुई थी।
इतने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन
बता दें कि हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 1,600 करोड़ रुपये आंकी गई है। ये कमाई उन्होंने सिर्फ फिल्मों या एक्टिंग से नहीं, बल्कि अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स और सेक्टर्स से हासिल की है। उनके पास लग्जरी कार्स, रियल एस्टेट, निवेश, NFT और ब्रांड वैल्यू जैसी ऐसी संपत्तियां हैं जो उनकी नेटवर्थ को साल दर साल बढ़ा रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि वे आज भी कई प्रोजेक्ट्स में एक्टिव हैं और हर साल उनकी इनकम में इजाफा हो रहा है।