नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर माहौल अच्छा दिखाई दे रहा है। 3 जुलाई को इसका इंट्रोडक्शन वीडियो रिलीज हुआ, जिसमें राम बने रणबीर कपूर और रावण के रूप में यश की झलक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। फिल्म को दो हिस्सों में बनाया गया है जिसमें पहला भाग दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा 2027 में। मेकर्स ने अब तक ऑफिशियली पूरी स्टारकास्ट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स में नाम सामने आने लगे हैं, और हर किरदार के लिए चुने गए एक्टर्स को देखकर फैंस एक्साइटेड हैं।
कौन किस किरदार में?
वहीं Zoom की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम के रोल में हैं और रावण की भूमिका निभा रहे हैं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश। वहीं, सई पल्लवी को माता सीता के रोल में देखा जाएगा, जो कि रणबीर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी। हनुमान का दमदार किरदार निभा रहे हैं सनी देओल, जबकि लक्ष्मण के रोल में टीवी और ओटीटी पर नाम कमा चुके रवि दुबे नजर आएंगे। राजा दशरथ के किरदार में रामानंद सागर की रामायण के राम यानी अरुण गोविल वापसी कर रहे हैं। रानी कौशल्या के रोल में इंदिरा कृष्णन दिखेंगी, जबकि कैकयी का रोल लारा दत्ता निभा रही हैं। राजा जनक के रूप में अनिल कपूर नज़र आएंगे। वहीं, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस बार ‘जटायु’ की भूमिका में दिखाई देंगे, जो रामायण के सबसे भावुक मोमेंट्स में से एक में नजर आएंगे। भरत के रोल में आदिनाथ कोठारे, मंथरा के रोल में शीबा चड्ढा, और कुंभकरण के रूप में बॉबी देओल नजर आने वाले हैं।

रावण परिवार और अन्य दिग्गज किरदार
बता दें कि रावण के परिवार और लंका के पात्रों में भी दमदार कास्टिंग हुई है। मेघनाथ का किरदार निभाएंगे विक्रांत मैसी, जबकि विभीषण की भूमिका में दिखेंगे साउथ के दमदार एक्टर विजय सेतुपति। मंदोदरी का किरदार काजल अग्रवाल को मिला है, जबकि रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में भगवान शिव के रोल में मोहित रैना दिखाई देंगे, जिन्हें ‘देवों के देव महादेव’ सीरियल के कारण पहले ही दर्शक भगवान शिव के रूप में जानते हैं। कुणाल कपूर भगवान इंद्र और विवेक ओबेरॉय विद्युतजीवा के किरदार में नज़र आएंगे। हॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर हंस जिम्मर और एआर रहमान मिलकर फिल्म का म्यूजिक तैयार कर रहे हैं, जो इसे इंटरनेशनल टच देगा। फिल्म का स्केल ग्राफिक्स, लोकेशन और सेटअप से काफी बड़ा और भव्य रहने वाला है।
अभी से बना बॉक्स ऑफिस का माहौल
वहीं रामायण की पहली झलक में रणबीर कपूर धनुष उठाते नजर आते हैं, वहीं रावण के अवतार में यश की एंट्री ज़बरदस्त लगती है। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त हैं। फिल्म की रिलीज़ भले ही 2026 और 2027 में हो, लेकिन इसके प्रति दर्शकों की दीवानगी अभी से नज़र आ रही है। ‘रामायण’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय पौराणिकता की भावनाओं से जुड़ी एक महागाथा है, जिसे नए जमाने के विज़ुअल्स और इंटरनेशनल लेवल के प्रजेंटेशन के साथ दिखाया जा रहा है। रणबीर, यश, सई पल्लवी से लेकर अमिताभ बच्चन और सनी देओल जैसे दिग्गजों की मौजूदगी इसे ना सिर्फ एक मल्टीस्टारर फिल्म बनाती है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तैयारी दिखा रही है।