लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अमिताभ बच्चन की झोली में गिरी यह मूवी, मात्र इस एक डायलॉग ने मचा दी हलचल

अमिताभ बच्चन के जीवन में एक ऐसा भी दौर आया था, जब उनकी सारी फिल्में फ्लॉप हो रही थी। आलम ऐसा था कि एक्टर में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया था।

Sanjucta Pandit
Published on -

Amitabh Bachchan : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज भी हर युवा दिलों की धड़कन है। उनकी तकदीर जंजीर के डायलॉग “जब तक बैठने को ना कहा जाए शराफत से खड़े रहो… यह पुलिस स्टेशन है! तुम्हारे बाप का घर नहीं…” ने बदल डाली। इस डायलॉग ने अमिताभ बच्चन को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। जैसा कि हम सभी जानते हैं हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव बना ही रहता है। ठीक वैसे ही एक्टर के जीवन में भी रहा है। एक समय ऐसा भी था, जब प्रॉपर्टी बेचने की नौबत तक आ गई थी। फिल्मों में काम भी बड़ी मुश्किल से मिल रहा था, लेकिन समय की यही खासियत होती है कि वह बदलता रहता है। आज एक बार फिर बिग बी अपनी लाइफ को पटरी पर वापस ला चुके हैं।

अपने जमाने में एक-से-बढ़कर-एक सुपरहिट फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन के जीवन में एक ऐसा भी दौर आया था, जब उनकी सारी फिल्में फ्लॉप हो रही थी। आलम ऐसा था कि एक्टर में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन कहते हैं ना किस्मत का लिखा हुआ कोई बदल नहीं सकता।

इस फिल्म से बदली किस्मत

जी हां! एक समय लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद उनकी झोली में एक ऐसी फिल्म आकर गिरी, कि उनकी किस्मत ही बदल गई। हालांकि, इस फिल्म को बहुत सारे एक्टर पहले ही ठुकरा चुके थे, लेकिन उस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के जीवन को बदल दिया और उन्हें आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आज उन्हें जो भी पहचान मिली है, उसकी सफलता का श्रेय इसी फिल्म को मिलता है।

सलीम खान ने सुनाया किस्सा

दरअसल, इसका खुलासा सलीम खान ने अरबाज खान के इंटरव्यू के दौरान किया और उस फिल्म से जुड़ी बहुत सारी बातें शेयर की। सलीम खान ने बताया कि जंजीर फिल्म ने अमिताभ बच्चन को महानायक बनाया है। इसके लिए पहले फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र को कास्ट करना चाहा, लेकिन कुछ कारणों के चलते इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद वह देवानंद के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने भी फिल्म में गाना नहीं होने के कारण इस ऑफर को ठुकरा दिया। कुछ ऐसा ही हाल दिलीप कुमार, शम्मी कपूर, राजकुमार के साथ भी रहा। तब जाकर आखिर में अमिताभ बच्चन को यह रोल ऑफर किया गया। इससे पहले 11 फ्लॉप फिल्म में देने के बाद यह फिल्म उनकी झोली में जाकर गिरना काफी चिंता का विषय था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

50 साल हो चुके हैं पूरे

बता दें कि इस फिल्म को सलीम खान और जावेद अख्तर ने स्क्रिप्ट किया था, जो कि उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म ने इंडियन सिनेमा में काफी कुछ बदल कर रख दिया। जंजीर फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा, प्राण, अजीत खान और बिंदु ने भी काम किया। यह साल 1973 में रिलीज की गई थी। जिसके निर्देशक प्रकाश मेहरा थे। इस फिल्म को 50 साल से ऊपर हो चुके हैं और यह अमिताभ बच्चन की पहली सुपरहिट फिल्म थी। देखते-ही-देखते फिल्म ने इतिहास रच दिया और एक्टर की किस्मत बदल गई।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News